नई दिल्ली । संसद में देश के प्रमुख उयोगपति गौतम अडाणी के नाम पर महासंग्राम शुरू हो गया है। गौतम अडाणी को लेकर शुक्रवार को भी दोनों सदनों की कार्यवाही शुरू होते ही विपक्ष ने हंगामा शुरू कर दिया। भारी नारेबाजी और शोर-शराबे के बीच लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही को स्थगित करा पड़ा। हिंडनबर्ग की रिपोर्ट के बाद अडानी ग्रुप की मार्केट वैल्यू लगातार गिर रही है। मामले पर विपक्ष ने एकजुट होकर चक्रव्यूह रचा है। राज्यसभा में नेता विपक्ष और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के चेंबर में विपक्षी दलों के फ्लोर लीडर्स की बैठक हुई। इसमें इस मुद्दे को संसद में मजबूती से उठाने की रणनीति बनी है। विपक्षी सदस्यों के भारी हंगामे की वजह से संसद के दोनों सदनों की कार्रवाई को स्थगित करना पड़ा है। राज्यसभा 2.30 बजे तक स्थगित की गई है जबकि लोकसभा दोपहर 2 बजे तक के लिए स्थगित की गई है। कार्यवाही शुरू होते ही विपक्ष की शुरू की नारेबाजी शुक्रवार को संसद की कार्यवाही शुरू होने ही दोनों सदनों में विपक्ष ने नारेबाजी शुरू कर दी। लोकसभा में प्रश्नकाल के दौरान लगातार विपक्षी सदस्य नारेबाजी करते रहे। वे लगातार वी वॉन्ट जेपीसी के नारे लगाते रहे। राज्यसभा में भी कार्यवाही शुरू होते ही विपक्षी सांसदों ने हंगामा करना शुरू कर दिया। इसपर सभापति जगदीप धनखड़ ने कहा कि विपक्षी सदस्यों ने जो नोटिस दिए हैं वे नियमानुरुप नहीं हैं। विपक्षी सदस्यों ने अनुसुनी की शांति बनाए रखने की धनखड़ की अपील संसद के उच्च सदन में भी अडानी ग्रुप के मसले पर हंगामा हुआ। सभापति जगदीप धनखड़ ने सदस्यों से कहा कि सदन में चर्चा तभी हो सकती है जब शांति रहे। उन्होंने कहा कि नियम 267 के तहत नोटिस में बार-बार गड़बड़ियां हो रही हैं। उन्होंने कहा कि सदन में रोज-रोज यही नजारा देखने को मिल रहा है। इसके बाद सभापति ने राज्यसभा की कार्यवाही दोपहर 2.30 बजे तक स्थगित कर दी। विपक्ष के हंगामे से परेशान बिरला ने स्थगित की लोकसभा की कार्रवाई लोकसभा में विपक्षी सदस्यों के लगातार हंगामे के चलते कार्यवाही स्थगित करनी पड़ी। स्पीकर ओम बिरला राष्ट्रपति के अभिभाषण पर चर्चा के लिए विपक्षी सदस्यों से शांति बनाए रखने की अपील की लेकिन किसी ने उनकी अपील पर गौर नहीं किया। उन्होंने कहा कि नारेबाजी करना सदन की मर्यादा के अनुकूल नहीं है। हंगामा जारी रहने पर स्पीकर ने लोकसभा को दोपहर 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दी। कांग्रेस ने उठाया दूध के दाम बढ़ने का मुद्दा अमूल ने सभी तरह के पाउच मिल्क के दाम बढ़ा दिए हैं। कांगेस के सांसद अधीर रंजन चौधरी ने संसद परिसर में कहा कि अमूल दूध के दाम में इजाफा होगा तो सबसे ज्यादा असर आम आदमी पर पड़ेगा। हो सकता है मोदी जी और अमित शाह जी दूध नहीं पीते हों लेकिन देश के बच्चों के लिए तो दूध जरूरी है। दूध के दाम को बढ़ाते हुए सरकार ने अपनी नीयत साफ कर दी है।