नई दिल्ली :4 जून, 2021 रोहिणी ने कहा कि वह सोशल मीडिया पर 2007 से एक्टिव हैं और दिल में जो बात आती है, उसे वह वो अपने तरीके से सोशल मीडिया पर रखती हैं. उन्होंने कहा, “मुजफ्फरपुर बालिका गृह कांड ने अंदर से झंकझोरा, सत्ता के संरक्षण में उनके साथ अत्याचार हुआ था. इसलिए मैंने अपनी आवाज़ उठाई.” लालू यादव की बेटी रोहिणी ने कहा, “जितना संभव होता है, उतनी लोगों की मदद करती हूं.” रोहिणी ने पूछा कि नीतीश जी ने लालू चालीसा पढ़ने के अलावा आपने क्या किया है? उन्होंने कहा कि आप 15 साल से सरकार में बैठे हैं तो हमें सवाल पूछने का तो अधिकार है. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार अपनी नाकामी छुपाने के लिए लालू चालीसा पढ़ते हैं.