नई दिल्ली 7 फरवरी ! दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार (7 फरवरी) को झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन से मुलाकात की. इस मुलाकात की तस्वीर सीएम केजरीवाल ने खुद शेयर की है. इसके साथ उन्होंने लिखा, ”देश के विभिन्न मुद्दों पर हमारे बीच सार्थक बातचीत हुई.” वहीं झारखंड मुक्ति मोर्चा के नेता हेमंत सोरेन ने कहा कि मुलाकात के दौरान झारखंड और दिल्ली से जुड़े विकास के विभिन्न मुद्दों पर बात हुई है.