april 27,
राजस्थान के अलवर में मंदिर तोड़े जाने के खिलाफ लोगों का गुस्सा शांत नहीं हो रहा है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की दिखावटी कार्रवाई के खिलाफ हिंदू संगठन के लोग बुधवार को सड़क पर उतर आए।प्रदर्शन में बड़ी संख्या में साधू-संत भी शामिल हुए। रैली निकालते हुए ये प्रदर्शनकारी कलेक्टोरेट तक गए और ज्ञापन सौंपा। इसकी मांग है कि पूरे मामले में शामिल अधिकारियों को बर्खास्त किए जाए। साथ ही हिंदू समाज की भावनाओं आहत करने की जिम्मेदारी लेते हुए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत इस्तीफा दें। बता दें, बीते दिनों अलवर के राजगढ़ में अतिक्रमण हटाओ मुहीम के तहत 300 साल पुराने शिव मंदिर को भी तोड़ दिया गया था। इसके बाद से लोगों में गुस्सा है। देखिए विरोध प्रदर्शन की तस्वीरें
करौली हिंसा: फरार आरोपियों की सम्पत्ति कुर्क करने की तैयारीराजस्थान के ही करौली में रामनवमी पर भड़की हिंसा के मामले में कार्रवाई तेज हो गई है। ताजा खबर यह है कि यहां फरार चार आरोपियों की सम्पत्ति कुर्क करने की तैयारी हो रही है। पुलिस ने इस कार्रवाई का मन बना लिया है और जल्द ही कोर्ट से आदेश लिया जाएगा। चारों आरोपियों की पहचान नगर परिषद के पूर्व अध्यक्ष राजाराम गुर्जर, हिंदू सेना के प्रदेश अध्यक्ष साहब सिंह गुर्जर, अंची और मतलूब अहमद के रूप में हुई है। कोर्ट के वारंट जारी होते ही आरोपी की संपत्ति कुर्क करने की कार्रवाई शुरू हो जाएगी।