इंडिया लाफ्टर चैंपियन शो में अर्चना पूरन सिंह के साथ बहुत दिनों बाद शेखर सुमन भी नजर आने वाले हैं। खबर है कि दो दिनों पहले ही शेखर सुमन और अर्चना पूरन सिंह ने प्रोमो की शूटिंग की है। और 26 मई से इसके एपिसोड की शूटिंग शुरू हो जाएगी।
नई दिल्ली, जेएनएन। कपिल शर्मा के फैंस के लिए एक बुरी खबर है, उनका फेवरेट कॉमेडी शो ‘द कपिल शर्मा शो’ जल्द ही बंद हो रहा है। लोग पूरे हफ्ते इस शो का बेसब्री से इंतजार करते हैं ऐसे में शो पर ताला लगना उन्हें निराश कर सकता है। पर एक खुशखबरी ये है कि इस शो को एक दूसरा कॉमेडी शो रिप्लेस करने वाला है। इस दूसरे शो में अर्चना पूरन सिंह भी होने वाली हैं। मतलब कपिल और उनकी टीम तो नजर नहीं आएगी, लेकिन अर्चना के ठहाके जरूर सुनाई देने वाले हैं।
इसी साल मार्च में खबर आई थी कि कपिल शर्मा अपनी पूरी टीम यूएसए जाकर शोज करने वाली है। इतने दिनों के लिए पूरी टीम बाहर जा रही है ऐसे में शो के मेकर्स ने ये बड़ा फैसला लिया है कि इसे कुछ दिनों के लिए बंद ही कर दिया जाए। इंडियन एक्सप्रेस डॉट कॉम की रिपोर्ट के मुताबिक चैनल अपना फैन बेस नहीं खोना चाहती है। इसलिए ‘द कपिल शर्मा शो’ की जगह ‘इंडियाज लाफ्टर चैलेंज’ शो को ऑन एयर किया जाएगा।