कौमी पत्रिका
उत्तरप्रदेश

ई-रिक्शा चालक ने पेश की ईमानदारी की मिसाल, पैसो से भरा बैग पुलिस को सौपा 

banner

 

गाजियाबाद 07 फरवरी! ई-रिक्शा चालक आस मोहम्मद पुत्र पीरू खान नि० किदवई नगर मक्का मस्जिद के सामने थाना मोदीनगर कमिश्नरेट गाजियाबाद अपनी ई रिक्शा से भाड़ा लादकर हापुड़ रोड बम्बे से तिबड़ा रोड की तरफ आ रहे थे, तो तिबड़ा रोड बम्बे के किनारे पड़े एक लावारिस थैले पर नजर गयी जिसे आस मोहम्मद उपरोक्त द्वारा उठाया गया और आसपास देखा तो कोई नहीं मिला, थैला मिलने की सूचना सरफराज अली पुत्र जुबैर अली नि० उपरोक्त को दी तो दोनो लोग थैला लेकर थाने उपस्थित हुए और प्रभारी निरीक्षक को पूर्ण घटनाक्रम बताया गया तथा थैले को नियमानुसार सभी लोगो की उपस्थिति में देखा गया तो थैले में 500-500 रु के नोटो की 50 गड्डियां करीब 25 लाख रुपये थे उपरोक्त ई- रिक्शा चालक को उत्साहवर्धन हेतू उच्चाधिकारीगण द्वारा सम्मानित किया गया।

Related posts

(ग्रेटर नोएडा) किशोरी से रेप व जान से मारने की धमकी देने के आरोपी गिरफ्तार

यूपी में बिजली कर्मचारियों की छुट्टि‍यां रद्द, ऊर्जा मंत्री बोले-गर्मी के चलते डेढ़ गुना बढ़ गई है मांग; संभाल लेंगे हालात

यूपी में आज से 6 से 8 तक की क्लास ऑफलाइन शुरू

Leave a Comment