कौमी पत्रिका
समाचार

उदयपुर में हुआ मलेरिया का सफाया, 8 साल में 87 प्रतिशत घटे रोगी

banner

april 26,राजस्थान के उदयपुर में मलेरिया के 8 साल में करीब 87 प्रतिशत केस घट गई है, इस साल अब तक 88 हजार जांचे हुई जिसमें सिर्फ 5 रोगी पॉजिटिव मिले हैं.कोई भी सरकार हर प्रकार की बीमारियों को खत्म करने या उनके बचाव के लिए लगातार प्रयास करती है. कुछ में कामयाबी मिलती है तो कुछ में नहीं. इसी प्रकार अगर आंकड़ों पर नजर डाले तो राजस्थान के एक शहर में मलेरिया का सफाया हो गया है. यहां 8 साल में करीब 87 प्रतिशत केस घट गई है. इस साल अब तक 88 हजार जांचे हुई जिसमें सिर्फ 5 रोगी पॉजिटिव मिले हैं. जबकि ऐसा समय भी था जब मलेरिया ने लोगों की जान भी ली. यह हुआ है झीलों की नगरी उदयपुर में. कहते हैं जहाँ पानी का ठहराव होता है मलेरिया का मच्छर वहीं पैदा होता है. उदयपुर में चारों तरफ पानी ही पानी है इसके बाद भी यहां कामयाबी मिली है.सोमवार को चिकित्सा विभाग की तरफ से विश्व मलेरिया दिवस मनाया जिसमें रैली निकालकर मलेरिया के बचाव के लिए जागरूकता दी. इसी क्रम में सीएमएचओ कार्यालय से आंकड़े जारी किए गए जिसमें बताया गया कि वर्ष 2013 में जिले में 2104 मलेरिया के रोगी मिले थे तो 2021 में 275 ही मिले. 2022 में अब तक सिर्फ 5 रोगी सामने आए हैं. 2014 से 2018 तक जहां मरीजों का आंकड़ा 1000 से ज्यादा था, वहीं 2019 के बाद 800 से नीचे हैं.कोरोना काल के चलते 2020 में घटकर 346 तो 2021 में 275 ही रहे गए. खास बात यह है कि सैंपल की संख्याओं में कोई कमी नहीं की गई. 2013 में 381507 सैम्पल लिए गए थे तो 2021 में 382919 सेंपल लिए गए, जो लगभग बराबर ही है, लेकिन 2013 में बीमारी का दर 0.55 फीसदी थी, जो घटकर मात्र 0.07 फीसदी रह गई. इस साल अब तक 88108 जांच की गई है, जिसमें मात्र 5 मरीज मिले हैं और बीमारी की दर 0.005 रही.

 

Related posts

योगी आदित्यनाथ पर ओवैसी का पलटवार- 24 घंटों में साबित करें आप सच्चे योगी

केंद्र को 19 सितंबर तक कोविशील्ड के 65.25 और कोवॉक्सिन के 9.1 करोड़ डोज मिले

CBDT ने 23 लाख से ज्यादा टैक्सपेयर्स को जारी किया 67,401 करोड़ रुपए का रिफंड

Leave a Comment