नवीं दिल्ली, 1 अक्टूबर : जेएनयू यानी जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय की छात्र राजनीति से उभरे कन्हैया कुमार बीते दिनों कांग्रेस में शामिल हो गए थे। इसे लेकर उन पर सवाल भी उठे और आलोचना भी हुई। वहीं, कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी पर भी पार्टी के कुछ वरिष्ठ नेताओं ने आरोप लगाए हैं। ऐसे में कन्हैया कुमार ने राहुल गांधी की वकालत की है और उन्हें ईमानदार शख्स करार दिया है।
कन्हैया कुमार ने शुक्रवार को कहा कि राहुल गांधी बिना किसी डर के सरकार से सवाल पूछते हैं। शायद ऐसा इसलिए है क्योंकि वह ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) से नहीं डरते हैं। जो ईमानदार हैं वह सरकार के सामने बिना किसी डर के सवाल उठा रहे हैं। बता दें कि इस समय कांग्रेस, आंतरिक मुद्दों से बुरी तरह जूझ रही है।