jan20,
गोवा विधानसभा चुनाव के बीजेपी ने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है। छह विधायकों के टिकट काटते हुए 34 उम्मीदवारों की लिस्ट में दिवंगत पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर के बेटे उत्पल पर्रिकर का नाम भी शामिल नहीं है।वहीं पार्टी ने मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत को सैंकलिम से उम्मीदवार बनाया है।महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री और गोवा के लिए बीजेपी के चुनाव प्रभारी देवेंद्र फडणवीस ने पार्टी महासचिव अरुण सिंह के साथ एक जॉइंट प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी अध्यक्ष जे पी नड्डा सहित पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति के अन्य सदस्यों ने उम्मीदवारों के नामों पर मुहर लगाई है।