बैंकॉक : भारत की त्वेसा मलिक ने आरामको टीम सीरीज गोल्फ प्रतियोगिता के पहले दौर में तीन ओवर 75 के कार्ड के साथ संयुक्त 51वें स्थान पर है। त्वेसा टीम वर्ग के मैच में नोबुहले दलमिनी, अन्नाइस मैगेटी और अमेच्योर ए मित्सुहाशी के साथ 19वें स्थान पर है। त्वेसा ने इस दौरान दो बर्डी लगाए। यह दोनों बर्डी शुरुआती नौ होल में आए। उन्होंने हालांकि पांच बोगी लगाकर अपना स्कोर खराब कर लिया। त्वेसा की टीम में मैगेटी ने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया। वह एक ओवर 73 के स्कोर के साथ 36वें स्थान पर है। दलमिनी ने भी 75 का स्कोर किया और वह भी संयुक्त 51वें स्थान पर है।