कौमी पत्रिका
बिहार

दिल्ली के AIIMS,लालू यादव को लाया जा सकता है,हालत गंभीर

banner

रांची:23 Jan 21 राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के प्रमुख लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) की हालत गंभीर बताई जा रही है. चारा घोटाला मामले में सजा काट रहे लालू यादव इस समय रांची के RIMS में भर्ती हैं. हालत नाजुक होने की वजह से उनको दिल्ली स्थित AIIMS में भर्ती करने की तैयारी की जा रही है. मिली जानकारी के अनुसार, 8 सदस्यीय मेडिकल बोर्ड गठित किया गया है. इसमें अलग-अलग विभागों के वरिष्ठ डॉक्टर शामिल हैं. सूत्रों की मानें तो मेडिकल बोर्ड ने भी लालू को दिल्ली AIIMS भेजने की सलाह दी है. माना जा रहा है कि आज शाम या रात तक उन्हें एयर एंबुलेंस के जरिए दिल्ली लाया जा सकता है RIMS द्वारा गठित बोर्ड में कार्डियोलॉजी विभाग के विभागाध्यक्ष डॉक्टर हेमंत नारायण, नेफ्रोलॉजी विभाग की एचओडी डॉक्टर प्रज्ञा पंत घोष, ऑर्थोपेडिक के डॉक्टर एलबी माझी, रेडियोलॉजी विभाग के डॉक्टर सुरेश टोप्पो, नेत्र रोग विभाग के डॉक्टर बीवी सिन्हा, सर्जरी विभाग के डॉक्टर आरजी बखला, मेडिसिन विभाग के डॉक्टर जेके मित्रा और यूरोलॉजी विभाग के विभागाध्यक्ष डॉक्टर अरशद जमाल हैं.

Related posts

नीतीश सरकार ने बकरीद में सामूहिक नमाज और मंदिर में सावन पूजा पर लगाई रोक

किसानों के लिए विरोध-प्रदर्शन करने पर हुई FIR तो तेजस्वी ने दी चुनौती ‘दम है तो गिरफ्तार करो’,

बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर जोरदार हमला बोला, कहा – उन्हें कृषि कानून की जानकारी नहीं !

Leave a Comment