नईदिल्ली: 25नवंबर 2020 देशभर में लैंडलाइन से मोबाइल फोन पर (Landlines to mobile phones) कॉल करने के लिए ग्राहकों को अब 1 जनवरी से नंबर से पहले 0 (जीरो/शून्य) लगाना अनिवार्य होगा. दूरसंचार विभाग (telecom department)ने इससे इससे संबंधित टेलीकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया (TRAI) के प्रस्ताव को स्वीकार कर लिया है. TRAI ने इस तरह के कॉल के लिए 29 मई 2020 को नंबर से पहले ‘0 (शून्य)’ लगाने की सिफारिश की थी, इससे दूरसंचार सेवाप्रदाता कंपनियों को अधिक नंबर बनाने की सुविधा मिलेगी. दूरसंचार विभाग ने 20 नवंबर को जारी एक सर्कुलर में कहा है कि लैंडलाइन से मोबाइल पर नंबर डायल करने के तरीके में बदलाव की TRAI की सिफारिशों को स्वीकार कर लिया गया है. इससे मोबाइल एवं लैंडलाइन सेवाओं के लिए पर्याप्त मात्रा में नंबर बनाने की सुविधा मिलेगी.