jan 15,
Bhopal: मध्य प्रदेश सरकार अवैध शराब कारोबारियों पर शिंकजा कसने की तैयारी कर रही है. इसके लिए सरकार ने नई आबकारी नीति तैयार कर ली है.मध्य प्रदेश में अब सरकार अवैध शराब कारोबारियों पर शिकंजा कसने की तैयारी कर रही है.अवैध शराब कारोबार पर इसके लिए सरकार ने नई आबकारी नीति में नया फार्मूला लाना तय किया है. इस फॉर्मूले में नई दुकान ना खोलने के साथ ही शराब कारोबारियों के मुनाफे को कम करने की तैयारी में है. सरकार की कोशिश रहेगी कि इस फार्मूले से अवैध शराब के कारोबार को बंद कर दिया जाए. इससे होने वाले राजस्व नुकसान की प्रतिपूर्ति को लेकर अलग से काम होगा.
मंगलवार को कैबिनेट बैठक में नई आबकारी नीति के प्रस्ताव को वाणिज्य कर विभाग रखेगा. जिसने इस नीति का ड्राफ्ट तैयार कर लिया गया है. अब इस पर फैसला होना है जो सीएम के सामने तय होगा. अभी शराब कारोबारी बेहिसाब मुनाफा कमा रहे हैं. लाइसेंसी दुकान में 180 एमएल देसी शराब अभी 110 रु में मिलती है. इसकी लागत अधिकतम 30 से 35 रुपए है. बाकी सब ड्यूटी व अन्य मार्जिन है. इसलिए लाइसेंसी शराब की बजाय यही शराब अवैध होने पर 60 रुपए तक में मिल जाती है. अवैध शराब ज्यादा बिकती है ऐसी स्थिति विदेशी शराब की भी है.