ग्रेटर नोएडा–05 नवंबर 2020 नोएडा एयरपोर्ट से 25 किमी के दायरे में वन्य जीवों का संरक्षण होगा। यह अब तक 10 किमी था। वाइल्ड लाइफ ने इस दायरे को बढ़ा दिया है। नोएडा एयरपोर्ट के बनने से पर्यावरण व वन्य जीवों पर पड़ने वाले प्रभाव का अध्ययन अगले 10 वर्ष तक चलेगा। बुधवार को यमुना प्राधिकरण और वाइल्ड लाइफ इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (डब्ल्यूआईआई) की बैठक हुई। इसमें संस्थान ने बताया कि एयरपोर्ट के आसपास वन्य जीवों और पर्यावरण का अध्ययन दो चरणों में होगा। पहले चरण में एयरपोर्ट से 10 किमी के दायरे को लिया गया है। इस दायरे में रहने वाले वन्य जीवों के संरक्षण की योजना बन रही है। इसे अंतिम रूप देने में एक सप्ताह और लगेंगे। उसमें नोएडा एयरपोर्ट और उसके आसपास काले हिरण, नीलगाय, सारस आदि वन्य जीवों के संरक्षण का पूरा प्लान होगा।