jan 17,
पटनाः तख्त श्री हरिमंदिर के घायल मुख्य ग्रंथी भाई राजेंद्र सिंह का इलाज के दौरान सोमवार की अहले सुबह मृत्यु हो गई. मौत की खबर सुनते हे तख्त श्री हरिमंदिर परिसर में मातमी सन्नाटा छा गया. यह बात सामने आई थी कि तख्त श्री हरिमंदिर के मुख्य ग्रंथी भाई राजेंद्र सिंह ने बीते गुरुवार को आत्महत्या करने का प्रयास किया था. उन्होंने खुद के कृपाण से अपने गर्दन पर वार किया था.इसके बाद घायल अवस्था में भाई राजेंद्र सिंह को इलाज के लिए पटना के गुरु गोविंद सिंह अस्पताल में भर्ती कराया गया था. स्थिति की गंभीरता को देखते हुए डॉक्टरों ने उन्हें बेहतर इलाज के लिए पटना के पीएमसीएच रेफर कर दिया था. घटना के बाद पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई थी.