चंडीगढ़. हरियाणा में ठंड बढ़ने शुरू हो गई है. पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी से प्रदेश में भी ठंड बढ़ने लगी है. गुरुवार को रात का पारा हिसार (Hisar) में सामान्य से 5 डिग्री नीचे रहा. यह 11.1 डिग्री सेल्सियस पर आ गया. यह अक्टूबर माह में पिछले 6 साल में सबसे कम है. इससे पहले 2012 में 26 अक्टूबर को न्यूनतम तापमान (Minimum Temperature) 11 डिग्री रहा था. अक्टूबर माह में अब तक का सबसे कम न्यूनतम तापमान 8.3 डिग्री 31 अक्टूबर 1949 को रहा था.
रेवाड़ी में पारा 10.5 डिग्री रिकॉर्ड किया गया. वहीं, करनाल में यह 12.5 डिग्री रहा. करनाल में 2012 में 28 अक्टूबर को 10.5 डिग्री तापमान रहा था. मौसम विभाग के अनुसार, एक-दो दिन में न्यूनतम तापमान में और गिरावट आ सकती है. उधर, देश की राजधानी दिल्ली में गुरुवार को न्यूनतम तापमान 12.5 डिग्री रहा, जो पिछले 26 वर्षों में अक्टूबर महीने में सबसे कम है.

previous post