कौमी पत्रिका
अंतरराष्ट्रीय

पाकिस्तान में पेशावर के मदरसे में बम धमाका, 7 की मौत, 50 से ज्यादा घायल

banner

पेशावर: 28 अक्टूबर, 2020 पाकिस्तान के एक उत्तरी-पश्चिमी इलाके में मंगलावर को एक धार्मिक स्कूल में कुरान की कक्षा पर हुए बम धमाके में सात छात्रों की मौत हो गई है. एक अधिकारी ने बताया कि इस धमाके में और भी ,कई घायल हुए हैं. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी वक़ार अज़ीम ने बताया कि पश्चिमी इस्लामाबाद से 170 किमी दूर पेशावर के एक मदरसे में यह धमाका हुआ है. उस वक्त वहां 60 से ज्यादा लोग कक्षाएं ले रहे हैं. एक स्थानीय अस्पताल के प्रवक्ता मोहम्मद असीम खान ने मौतों के आंकड़े की पुष्टि की है. उन्होंने यह भी बतया कि अस्पताल में सात शव और 70 घायल लोगों को लाया गया है

Related posts

सिंगापुर में मास्क नहीं पहनने पर भारतीय मूल की महिला पर हुआ था हमला, बोली- ‘आज भी डर के जी रही हूं’

लंदन के मेयर ने कोरोना के नए स्ट्रेन को बताया ?

एलन मस्क के मालिक बनने के बाद Twitter पर बढ़े LGBTQ समुदाय के खिलाफ नफरती मैसेज

Leave a Comment