पटना –03 नवंबर 2020 बिहार में एक जनसभा को संबोधित करते हुए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने पाकिस्तान और विपक्ष पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि गिलगित-बाल्टिस्तान पर पाकिस्तान ने अवैध कब्जा किया हुआ है। पाकिस्तान अब गिलगित-बाल्टिस्तान को राज्य बनाने जा रहा है। हमारी सरकार ने दो टूक शब्दों में कहा है कि गिलगित-बाल्टिस्तान समेत पूरा पीओके भारत का अभिन्न अंग है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान हमेशा से अवैध काम करता रहा है। उन्होंने कहा कि हम लोग नहीं चाहते थे भारत का विभाजन हो लेकिन हो गया। जो हिंदू-सिख-बौद्ध पाकिस्तान में रह गए, उनके साथ कैसा सुलूक होता रहा है, इसकी जानकारी आपको भी है। हमने वहां पर मजहबी उत्पीड़न झेल रहे अल्पसंख्यकों के लिए नागरिकता कानून बनाया।