कोलकाता, चार जनवरी (भाषा) तिब्बत की निर्वासित सरकार के प्रमुख या सिक्योंग पेनपा शेरिंग ने मंगलवार को कहा कि भारत-तिब्बत सीमा पर घुसपैठ की सभी घटनाएं एकपक्षीय रही हैं और यह चीन की ओर से ही की गई हैं।.
शेरिंग ने ‘पीटीआई-भाषा’ को दिए साक्षात्कार में कहा कि तिब्बत ने 1914 की संधि पर हस्ताक्षर किए थे जिसमें उसके और भारत के बीच ‘मैकमोहन रेखा’ पर सीमा निर्धारित की गयी। उन्होंने कहा कि तब से तवांग भारत का अभिन्न हिस्सा है।.