रंगला पंजाब को चेयरमैन हाड़ाना बनाने के लिए पंजाब का हरा-भरा होना बेहद जरूरी है
पटियाला 5 जून ! उमंग वेलफेयर फाउंडेशन संस्थानों ने ग्रो सिक्योर आइलेट्स सेंटर मजीठिया एन्क्लेव के सहयोग से तफजपुरा से डीसीडब्ल्यू रोड के साथ सटी कॉलोनियों के निवासियों के साथ वैश्विक पर्यावरण को समर्पित पौधे लगाए। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में पधारे पीआरटीसी के अध्यक्ष रणजोध सिंह हडाना ने संस्थाओं के स्वयंसेवकों व स्थानीय निवासियों के साथ पौधारोपण किया. इस अवसर पर अध्यक्ष हडाना ने उमंग संस्थानों के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि पर्यावरण के लिए लंबे समय से उमंग संस्थानों द्वारा किए जा रहे प्रयास समाज के लिए अच्छे दिशा निर्देश हैं. हम सभी को पर्यावरण के प्रति अपना कर्तव्य समझना चाहिए कि हम अपने जीवन में पौधे लगाएं और उनकी देखभाल करें। इससे बच्चों को जहां पर्यावरण से जोड़ा जा सकता है वहीं भीषण गर्मी से भी राहत मिल सकती है। हर साल लगाए जाने वाले पेड़ों की कम संख्या ग्लोबल वार्मिंग का एक प्रमुख कारण है। पेड़ नहीं लगाने से आने वाले समय में जहां हमें ठंडी छांव की जरूरत होगी, वहीं हम कई बड़ी बीमारियों से भी घिर जाएंगे। हमें अपने बच्चों को विभिन्न वृक्षारोपण कार्यक्रमों में भाग लेकर पौधे लगाने के लिए प्रोत्साहित करना चाहिए और विशेष रूप से अपने जन्मदिन पर हर साल एक पौधा लगाकर उसकी देखभाल करने का संकल्प लेना चाहिए।
इस अवसर पर उमंग संस्थान के अध्यक्ष अरविंदर सिंह, वरिष्ठ उपाध्यक्ष अनुराग आचार्य, वित्त सचिव योगेश पाठक, संयुक्त सचिव परमजीत सिंह, आसपास की कॉलोनियों के स्थानीय निवासी, आम आदमी पार्टी के स्वयंसेवक और कई अन्य समाजसेवी संस्थाओं के स्वयंसेवक उपस्थित थे.