कौमी पत्रिका
मनोरंजन

मम्मी-पापा और सौतेले भाई संग आइरा का बर्थडे सेलिब्रेशन

banner

बाॅलीवुड एक्टर आमिर खान की लाडली आइरा ने भले ही फिल्मों में डेब्यू नहीं किया है लेकिन वह अक्सर की खबरों में बनी रहती हैं। आइरा कभी लुक्स तो कभी डिप्रेशन और रिलेशनशिप के चलते चर्चा में रहती हैं। इसी बीच एक बार फिर आइरा सुर्खियों में आ गईं हैं। आइरा के खबरों में आने की वजह उनका बर्थडे है। 8 मई को आइरा ने 25वां बर्थडे सेलिब्रेट किया।इस खान दिन को आइरा ने पापा आमिर खान, माॅम  रीना दत्ता और सौतेले भाई आजाद संग मनाया। इस बर्थडे सेलिब्रेशन की एक तस्वीर सोशल मीडिया परपर वायरल हो रही है। वायरल तस्वीर में

  • 09 May, 2022 10:34 AM

मुंबई: बाॅलीवुड एक्टर आमिर खान की लाडली आइरा ने भले ही फिल्मों में डेब्यू नहीं किया है लेकिन वह अक्सर की खबरों में बनी रहती हैं। आइरा कभी लुक्स तो कभी डिप्रेशन और रिलेशनशिप के चलते चर्चा में रहती हैं। इसी बीच एक बार फिर आइरा सुर्खियों में आ गईं हैं। आइरा के खबरों में आने की वजह उनका बर्थडे है। 8 मई को आइरा ने 25वां बर्थडे सेलिब्रेट किया।

इस खान दिन को आइरा ने पापा आमिर खान, माॅम  रीना दत्ता और सौतेले भाई आजाद संग मनाया। इस बर्थडे सेलिब्रेशन की एक तस्वीर सोशल मीडिया परपर वायरल हो रही है। वायरल तस्वीर में आइरा मल्टी कलर की बिकिनी पहनकर केक काटती दिख रही हैं।

Bollywood Tadka

ईयरिंग्स और फंकी शेड्स से  आइरा ने लुक को पूरा किया है। बगल में उनके पापा आमिर खान और सौतेला भाई आजाद भी हैं। उन्हें देखकर ऐसा लग रहा है कि सभी ने केक काटने से पहले पूल में जमकर एंजॉय किया ।

 

Related posts

Rajpal Yadav:कभी राजपाल यादव के पास नहीं थे ऑटो तक के पैसे, जानें ‘जंगल’ से कैसे हुआ करियर में मंगल – Rajpal Yadav Birthday Special Know About Actor First Debut Film And His Struggel Story

Adipurush Controversy: अयोध्या में श्रीराम सेना का बवाल, थियेटर से निकाला दर्शकों को बाहर

The Kerala Story को मिली शानदार ओपनिंग, ‘कश्मीर फाइल्स’ को छोड़ा पीछे

Leave a Comment