मुंबई: बाॅलीवुड एक्टर आमिर खान की लाडली आइरा ने भले ही फिल्मों में डेब्यू नहीं किया है लेकिन वह अक्सर की खबरों में बनी रहती हैं। आइरा कभी लुक्स तो कभी डिप्रेशन और रिलेशनशिप के चलते चर्चा में रहती हैं। इसी बीच एक बार फिर आइरा सुर्खियों में आ गईं हैं। आइरा के खबरों में आने की वजह उनका बर्थडे है। 8 मई को आइरा ने 25वां बर्थडे सेलिब्रेट किया।
इस खान दिन को आइरा ने पापा आमिर खान, माॅम रीना दत्ता और सौतेले भाई आजाद संग मनाया। इस बर्थडे सेलिब्रेशन की एक तस्वीर सोशल मीडिया परपर वायरल हो रही है। वायरल तस्वीर में आइरा मल्टी कलर की बिकिनी पहनकर केक काटती दिख रही हैं।
ईयरिंग्स और फंकी शेड्स से आइरा ने लुक को पूरा किया है। बगल में उनके पापा आमिर खान और सौतेला भाई आजाद भी हैं। उन्हें देखकर ऐसा लग रहा है कि सभी ने केक काटने से पहले पूल में जमकर एंजॉय किया ।