फतेहाबाद, 27 जनवरी।
गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में स्थानीय पुलिस लाईन में आयोजित कार्यक्रम में शांति निकेतन पब्लिक सीनियर सैकेंड़री स्कूल, ढ़िगसरा ने एक बार फिर जिले में परचम लहराते हुए तीसरा स्थान हासिल किया है। इस कार्यक्रम में जिले के लगभग नौ स्कूलों ने अपनी प्रस्तुति दी, परंतु शांति निकेतन स्कूल के विद्यार्थियों ने देशभक्ति व हरियाणवी संस्कृति से ओत-प्रोत प्रस्तुति से वहाँ पर उपस्थित मुख्यातिथि व अन्य अधिकारीगण का मन मोह सबसे ज्यादा पुरस्कार अपने नाम किए। यह बात शांति निकेतन पब्लिक सीनियर सैकेंड़री स्कूल के प्रधानाचार्य श्री रणसिंह जी रेपस्वाल व डायरेक्टर श्री विजय सिंह बाघेला ने गणतंत्र दिवस में स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कार वितरित करने के दौरान कही।
उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम में राज्यसभा सांसद लेफ्टिनेंट कर्नल डीपी वत्स, उपायुक्त जगदीश शर्मा, पुलिस अधीक्षक आस्था मोदी व जिला शिक्षा अधिकारी दयानंद सिहाग ने मुख्यातिथि के रूप में शिरकत की और यह हमारे लिए गौरव का विषय है कि हमारे विद्यालय के विद्यार्थियों को उनसे सम्मान पाने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। उन्होंने उक्त कार्यक्रम में भाग लेने वाले सभी विद्यार्थियों की सराहना की और कहा कि इस तरह के कार्यक्रमों में भाग लेने से विद्यार्थियों के छिपी प्रतिभाएं निखरती है और साथ ही इस प्रस्तुति के लिए बच्चों को तैयार करने वाले सभी स्टाॅॅफ सदस्यों का धन्यवाद किया। इस कार्यक्रम में सबसे ज्यादा पुरस्कार शांति निकेतन स्कूल, ढ़िगसरा के विद्यार्थियों ने प्राप्त किए है।
उन्हांेने बताया कि जैसा कि आपको विदित है कि गत दिनों कक्षा दसवीं की छात्रा खुशबू पुत्री श्री राममूर्ति ने हरियाणा बोर्ड परीक्षाओं में 500 में से 496 अंक प्राप्त कर पूरे हरियाणा में तीसरा स्थान प्राप्त करने पर मुख्यातिथि लेफ्टिनेंट कर्नल डीपी वत्स, उपायुक्त जगदीश शर्मा व पुलिस अधीक्षक आस्था मोदी ने छात्रा खूशबू को सम्मानित कर उन्हें बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। इसके साथ ही आसन शोल पश्चिमी बंगाल, कोलकता में 18 सितंबर 2022 से 24 सितंबर 2022 में 24वीं अखिल भारतीय कुमार सुरेंद्र सिंह इंटर स्कूल शूटिंग चैंपियनशिप में शांति निकेतन पब्लिक सीनियर सैकेंडरी स्कूल, ढ़िगसरा से कक्षा बाहरवीं की मनीषा पुत्री श्री महेंद्र सिंह व पूजा पुत्री श्री आदेश कुमार ने राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित शूटिंग प्रतियोगिताओं में दूसरा स्थान प्राप्त कर सिल्वर मेडल प्राप्त करने वाले उन्हें भी मुख्यातिथि द्वारा सम्मानित किया गया।
उन्होंने बताया कि बच्चों व स्टाफ की मेहनत ने यह साबित कर दिया है कि अच्छी शिक्षा व कला सिर्फ शहरों में ही नही बल्कि गांव में भी प्रतिभाएं हैं लेकिन प्रतिभाओं को निखारने के लिए मंच मिलना जरूरी है। यह मंच शांति निकेतन स्कूल ढ़िगसरा आपको उपलब्ध करवा रहा है और हमारा उद्देश्य बच्चों को उनकी रूचि के अनुसार आगे बढ़ने के लिए अवसर प्रदान किए जाते है, ताकि वे अपने लक्ष्य को हासिल कर सके।
मुख्यातिथि लेफ्टिनेंट कर्नल व उपायुक्त फतेहाबाद ने बोर्ड परीक्षा में हरियाणा में तीसरा स्थान पाने वाली छात्रा खूशबू को किया सम्मानित: श्री रणसिंह रेपस्वाल
