कौमी पत्रिका
मनोरंजन

‘मैं तब भी बेस्ट थी और अब भी बेस्ट हूं’- शहनाज

banner

”बिग बॉस 13” ने शहनाज गिल को एक अलग पहचान दी। शो में सिद्धार्थ शुक्ला के साथ उनकी जोड़ी को खूब पसंद किया गया। सिद्धार्थ के निधन से बाद शहनाज ब्रह्माकुमारी से जुड़ी। हाल ही में एक्ट्रेस गुरुग्राम में ब्रह्माकुमारी के कार्यक्रम में शामिल हुईं। इस कैंपेन का थीम बालिकाओं का सशक्तिकरण था। इस कार्यक्रम में शहनाज को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के बाद शहनाज ने अपने फैंस के साथ ढेर सारी तस्वीरें क्लिक करवाईं। फैंस को संतुष्ट करने के बाद एक्ट्रेस वहां से निकली। हाल ही में एक इंटरव्यू में शहनाज ने क

  • 09 May, 2022 12:14 PM

मुंबई. ‘बिग बॉस 13’ ने शहनाज गिल को एक अलग पहचान दी। शो में सिद्धार्थ शुक्ला के साथ उनकी जोड़ी को खूब पसंद किया गया। सिद्धार्थ के निधन से बाद शहनाज ब्रह्माकुमारी से जुड़ी। हाल ही में एक्ट्रेस गुरुग्राम में ब्रह्माकुमारी के कार्यक्रम में शामिल हुईं। इस कैंपेन का थीम बालिकाओं का सशक्तिकरण था। इस कार्यक्रम में शहनाज को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के बाद शहनाज ने अपने फैंस के साथ ढेर सारी तस्वीरें क्लिक करवाईं। फैंस को संतुष्ट करने के बाद एक्ट्रेस वहां से निकली। हाल ही में एक इंटरव्यू में शहनाज ने कई चीजों को लेकर बात की है।

पॉपुलैरिटी पर बात करते हुए शहनाज ने कहा- ‘मुझे कुछ भी आसानी से या समय से पहले नहीं मिला है। मेरा मानना है कि अगर कुछ आपको जल्दी मिल जाता है तो ये जल्दी चला भी जाता है। मैं और ज्यादा मेहनत करना चाहती हूं क्योंकि मैं और भी ज्यादा प्यार लोगों से पाना चाहती हूं।’

Bollywood Tadka

फैंस को लेकर पूछे गए सवाल पर शहनाज ने कहा- ‘केवल अगर मेरे फैंस संतुष्ट हैं, तो क्या मुझे संतुष्टि मिलेगी, क्योंकि ये वे लोग हैं जो दिन-रात मेरा समर्थन करते हैं। इसलिए, जो मुझसे प्यार करते हैं, मुझे उन्हें वापस प्यार करना होगा।’

‘बिग बॉस 13’ के बाद जिंदगी में आए बदलाव को लेकर शहनाज ने कहा- ‘मुझे लगता है कि मैं वैसी ही हूं। प्यूरिटी तो वही है, हां मैंने ज्ञान के मामले में खुद को सुधार लिया है। मैं अब चीजें ज्यादा बेहतर तरीके से समझती हूं। बाकी मैं तब भी बेस्ट थी, मैं अब भी बेस्ट हूं।’
फैंशन को लेकर शहनाज ने कहा- ‘फैशन तो मुझे नैचुरली आता है। पहले मेरी कमाई सीमित थी तो मैं उस हिसाब से खुद की स्टाइल करती थी। पहले मैं ज्यादा वजन के साथ जींस पहनने में कंफर्टेबल नहीं थी। कई लोग इसे खूबसूरती से कर लेते हैं लेकिन मुझसे नहीं हो पा रहा था। अब मेरी कमाई बढ़ गई है तो मैं खुद की और बेहतर स्टाइल कर सकती हूं।’

 

 

Related posts

बॉबी देओल की पत्नी बिजनेस से कमाती हैं करोड़ों

Oscar 2023 Nominations:ऑस्कर नॉमिनेशन में Rrr पर सबकी निगाहें, यहां देख सकते हैं समारोह का लाइव प्रसारण – When And Where To Watch Oscar Nominations 2023 95th Academy Awards Announced Today 24 January Evening

शिल्पा शेट्टी ने रेड कलर की स्टाइलिश साड़ी में यूं दिखाया स्वैग

Leave a Comment