भोपाल:18 नवंबर 2020 मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के मुख्यमंत्री शिवराजसिंहचौहान (Shivraj Singh Chouhan) ने बुधवार (18 नवंबर) को राज्य में गौ कैबिनेट (Cow Cabinet) बनाने का ऐलान किया है जो राज्य में गौ संरक्षण की दिशा में काम करेगी. चौहान ने कहा कि इस कैबिनेट के तहत सात विभाग शामिल किए जाएंगे. उन विभागों के नाम हैं- पशुपालन, वन, पंचायत, ग्रामीण विकास, गृह, राजस्व और किसान कल्याण विभाग. सीएम ने कहा कि गौ कैबिनेट की पहली बैठक गोपाष्टमी के दिन यानी 22 नवंबर को दोपहर 12 बजे गौ अभ्यारण सालरिया आगर मालवा में होगी.