कौमी पत्रिका
राष्ट्रीय

वैज्ञानिकों ने एक साल में ही बनाई ‘मेड इन इंडिया’ कोरोना वैक्सीन : PM मोदी

banner

नई दिल्ली :4 जून, 2021  पीएम ने कहा कि बीती शताब्दी का अनुभव है कि जब पहले कोई खोज दुनिया के दूसरे देशों में होती थी तो भारत को उसके लिए कई-कई साल का इंतज़ार करना पड़ता था,लेकिन आज हमारे देश के वैज्ञानिक दूसरे देशों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चल रहे हैं, उतनी ही तेज गति से काम कर रहे हैं उन्‍होंने कहा कि आज भारत सतत विकास (sustainable development) और क्लीन एनर्जी के क्षेत्र में दुनिया को रास्ता दिखा रहा है.आज हम सॉफ्टवेयर से लेकर सैटलाइट तक, दूसरे देशों के विकास को भी गति दे रहे हैं, दुनिया के विकास में प्रमुख Engine की भूमिका निभा रहे हैं. कोरोना ने हमारी रफ्तार कुछ धीमी जरूर की है लेकिन हमारा संकल्प है-आत्मनिर्भर भारत, सशक्त भारत. देश की आजादी के 75 साल पूरे होने वाले हैं, हमें इसे ध्यान में रखकर समयबद्ध फ्रेमवर्क के तहत आगे बढ़ना है.

Related posts

मोरबी पुल टूटने का मामला : ओरेवा समूह के प्रबंध निदेशक पटेल ने अदालत के समक्ष आत्मसमर्पण किया

धर्मेंद्र ने फार्महाउस से शेयर किया Video, बोले- पथरीली धरती पे खेती, हथेली पे सरसों

कोरोना के डेल्टा प्लस वैरिएंट से तीसरी लहर आने का कोई साक्ष्य नहीं

Leave a Comment