कौमी पत्रिका
Business

शेयर बाजार में लगातार दूसरे दिन गिरावट, सेंसेक्स 221 अंक और टूटा

banner

मुंबई, 7 फरवरी (भाषा)

घरेलू शेयर बाजारों में गिरावट मंगलवार को लगातार दूसरे दिन जारी रही और बीएसई सेंसेक्स 220 अंक से अधिक के नुकसान के साथ बंद हुआ। केंद्रीय बैंकों के नीतिगत दर बढ़ाये जाने की संभावना के बीच दैनिक उपयोग का सामान बनाने वाली कंपनियों, धातु और वाहन शेयरों में बिकवाली से बाजार नीचे आया। तीस शेयरों पर आधारित सेंसेक्स 220.86 अंक यानी 0.37 प्रतिशत की गिरावट के साथ 60,286.04 अंक पर बंद हुआ। वैश्विक बाजारों में मिले-जुले रुख के बीच सूचकांक स्थिर खुला और कारोबार के दौरान 60,655.14 से 60,063.49 अंक के दायरे में रहा। सेंसेक्स के 22 शेयर नुकसान में रहे। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 43.10 अंक यानी 0.24 प्रतिशत की गिरावट के साथ 17,721.50 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह ऊंचे में 17,811.15 अंक तक गया और नीचे में 17,652.55 अंक तक आया। जियोजीत फाइनेंशियल सर्विसेज के शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा, ‘‘घरेलू बाजार में मंदड़ियों का असर रहा। वे अमेरिकी में रोजगार के बेहतर आंकड़े आने के बाद से काफी सक्रिय हैं। वैश्विक बाजारों पर फिलहाल केंद्रीय बैंक की नीतियों और बॉन्ड प्रतिफल का असर है। यह माना जा रहा है कि केंद्रीय बैंक नीतिगत दर में अभी और वृद्धि कर सकते हैं।’ नायर ने कहा कि कारोबार के दूसरे चरण में कुछ सुधार देखने को मिला। इसका कारण अमेरिकी वायदा बाजार का चढ़ना है। निवेशकों को अमेरिकी केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व के प्रमुख जेरोम पावेल के भाषण का इंतजार है। सेंसेक्स के शेयरों में टाटा स्टील सबसे ज्यादा 5.23 प्रतिशत नीचे आया।

Related posts

Food goes digital: Online grocery shopping becomes popular

भारत में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश प्रवाह में सुधार की उम्मीद, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने संसद में पेश की आर्थिक समीक्षा

महिंद्रा ने अपने 3-पहिया इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए निमो ड्राइवर ऐप लॉन्च किया

Leave a Comment