नई दिल्ली : 15 जून, 2021 सनी देओल (Sunny Deol) एक्शन स्टार रहे हैं और आमिर खान (Aamir Khan) को एक समय तक रोमांटिक स्टार के तौर पर जाना जाता रहा है. आमिर खान की ‘लगान (Lagaan)’ और सनी देओल की गदर एक प्रेम कथा (Gadar: Ek Prem Katha)’ 15 जून, 2001 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. दोनों में फिल्मों में कांटे की टक्कर मानी जा रही थी, और लग रहा था कि एक फिल्म का नुकसान होगा. लेकिन दोनों ही फिल्मों ने अलग-अलग कीर्तिमान स्थापित किए पहली टक्कर 1990 में हुई थी. उस समय सनी देओल की एक्शन फिल्म ‘घायल’ रिलीज हुई थी और आमिर खान की रोमांटिक-कॉमेडी ‘दिल’ रिलीज हुई थी. दोनों फिल्मों को ही बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कामयाबी मिली क्योंकि जॉनर अलग होने की वजह से फिल्मों ने कई रिकॉर्ड कायम किए. अगली टक्कर 1996 में हुई. राजा हिंदुस्तानी. बनाम घातक. दोनों ही फिल्मों को पसंद किया गया.
previous post