कौमी पत्रिका
Uttar Pradesh राष्ट्रीय

हम यूपी विधानसभा चुनाव में 2017 की तुलना में बड़ी जीत हासिल करेंगे : केशव प्रसाद मौर्य

banner

नई दिल्‍ली :  13 जनवरी, 2022  उत्‍तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी प्रत्‍याशियों के नाम पर विचार के लिए भारतीय जनता पार्टी की बैठक खत्‍म हो गई है. वर्चुअली हुई इस बैठक के बाद वरिष्‍ठ बीजेपी नेता और राज्‍य के उप मुख्‍यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा, ‘हमने 172 सीटों पर प्रत्‍याशियों के नाम के बारे में चर्चा की. हम यूपी विधानसभा चुनाव में 2017 की तुलना में बड़ी जीत हासिल करेंगे.’ 172 सीटों पर प्रत्‍याशियों के नाम को अंतिम रूप देने के लिए हुई इस बैठक में पीएम नरेंद्र मोदी, बीजेपी प्रमुख जेपी नड्डा, केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह ओर सीएम योगी आदित्‍यनाथ में शामिल हुए. गौरतलब है कि सात चरणों में होने वाले उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के पहले चरण में शामली, मेरठ, मुजफ्फरनगर, बागपत, हापुड़, गौतमबुद्धनगर, गाजियाबाद, बुलंदशहर, मथुरा, आगरा और अलीगढ़ जिले की 58 विधानसभा सीटों पर मतदान होगा. 14 जनवरी, शुक्रवार को पहले चरण की अधिसूचना जारी होगी जिसके बाद उम्मीदवारों का नामांकन शुरू हो जाएगा.

Related posts

देशभर में लैंडलाइन से कॉल करने के लिए ग्राहकों को अब 1 जनवरी से नंबर से पहले 0 (जीरो/शून्य) लगाना अनिवार्य होगा

कोरोना वैक्सीन आने में ज्यादा देर नहीं, लेकिन सावधानी अब भी जरूरी- PM MODI ?

AMU के शताब्दी समारोह में PM होंगे मुख्य अतिथि

Leave a Comment