हरियाणा-19 नवंबर 2020 हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने कहा कि पीजीआईएमएस रोहतक में शीघ्र ही एक ‘पोस्ट कोविड केयर एंड रिसर्च सैंटर’ स्थापित किया जाएगा ताकि कोरोना से ठीक हुए मरीजों के सामने आने वाली दिक्कतों दूर किया जा सके। उधर, स्वास्थ्य मंत्री ने विभाग के आला अफसरों को रोजाना कम से कम 30 हजार मरीजों के टेस्ट करने का भी लक्ष्य दिया। उन्होंने कहा कि इस महामारी पर और ज्यादा गंभीरता दिखाने की जरूरत है। इसलिए टेस्टिंग क्षमता को और बढ़ाया जाएगा।