कोरोना वायरस की रफ्तार में कमी आने के बाद मोहब्बत की निशानी ताजमहल भी अनलॉक होने को तैयार है। कोरोना संक्रमण के चलते विगत 16 अप्रैल से बंद ताजमहल को पूरे दो महीने के बाद 16 जून को खोला जाएगा। ताजमहल समेत संरक्षित स्मारक खोलने के लिए भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण द्वारा अधिसूचना जारी कर दी गई है। बताया जा रहा है कि एक बार में 100 लोगों को ही ताजमहल में प्रवेश मिलेगा। ताजमहल के बाहर भीड़ नहीं लगेगी। कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए लोग ताज की दीदार कर पाएंगे।