रायपुर। राजधानी के गुढ़ियारी में चल रहे बागेश्वर धाम महाराज पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के कथा का आज अंतिम दिन है। वहीं आज बागेश्वर धाम के महाराज ने अपने कथा के दौरान नेताजी सुभाषचन्द्र बोस की जयंती पर उनकी वीरता को याद किया। और कहा कि नेताजी बोस का नारा था कि तुम मुझे खून दो, मैं तुम्हे आजादी दूंगा। मेरा नारा है कि तुम मेरा साथ दो मैं तुम्हें हिंदू राष्ट्र दूंगा। चूड़ी पहनकर घर पर मत बैठना। सदियों से संतों को नहीं छोड़ा तो हमें क्या छोड़ेंगे। मीरा, तुलसी, रैदास को नहीं छोड़ा तो हमें तो विरोधी गरियाएंगे ही। हिंदुओं एक हो जाओ।
पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने मुझे राजनेता नहीं बनना है, चुनाव नहीं लड़ना है, सनातनियों को एक करना है। प्रत्येक सनातनी को आगे आना है। अब तिरंगा के साथ भगवा ध्वज भी लहराना है। छत्तीसगढ़ के लोगों यह आग बुझने नहीं देना है। भारत की पत्रकारिता सत्य दिखाती है, वही दिखाया है। जिस दिन सनातनी माला, भाला उठा लेंगे। हिंदू राष्ट्र बन जाएगा। हर कोई सुभाषचंद्र बोस चाहता है लेकिन पड़ोस में, अपने घर में नहीं। तिलक अवश्य लगाएं। डरने, शर्माने की जरूरत नहीं है। राम प्यारे से जिसका संबंध है, उसे हर घड़ी आनंद है।
2 comments
Wow, fantastic blog layout! How long have you been blogging
for? you made blogging look easy. The overall look of
your site is fantastic, as well as the content!
Your style is very unique compared to other folks I’ve read stuff from.
I appreciate you for posting when you’ve got the opportunity, Guess I will just bookmark this
page.