कौमी पत्रिका
मनोरंजन

Bhumi Pednekar:कोविड महामारी के दौरान भूमि की मदद को आगे आए थे अक्षय कुमार, एक्ट्रेस ने किया खुलासा – Bheed Actress Bhumi Pednekar Says Akshay Kumar Helped Her A Lot When Her Mother Was Sick During Covid Pandemic

banner

विस्तार

अभिनेत्री भूमि पेडनेकर इन दिनों अपनी आगामी फिल्म ‘भीड़’ को लेकर सुर्खियों में हैं। भूमि इस फिल्म में राजकुमार राव के साथ नजर आएंगी। बता दें कि इस फिल्म में कोविड 19 महामारी के दौरान शहरों से पलायन को मजबूर हुए लोगों के दर्द को बयां करने की कोशिश की गई है। हाल ही में भूमि पेडनेकर ने कोविड 19 महामारी का मुश्किलों भरा दौर याद किया। एक्ट्रेस ने यह भी बताया कि उस वक्त इंडस्ट्री में किन लोगों ने उन्हें मदद दी।

पूछा गया यह सवाल

 

हाल ही में एक मीडिया बातचीत के दौरान भूमि से ऐसे किसी एक्टर का नाम लेने को कहा गया, जिसने कोविड लॉकडाउन के दौरान मदद की हो। इस पर भूमि ने कहा कि ऐसा कोई एक नाम नहीं है, जिसे वह ले सकें। उन्होंने कहा कि राजकुमार राव से लेकर कार्तिक आर्यन तक सभी ने उनकी मदद की। ऐसे में सिर्फ एक का नाम लेना ठीक नहीं होगा।

 

Dipika Kakar: दीपिका कक्कड़ ने किया अपनी डिलीवरी डेट का खुलासा, वीडियो में फ्लॉन्ट किया बेबी बंप

अक्षय को लेकर कही यह बात

 

भूमि ने आगे कहा कि अगर किसी का नाम लेना ही हुआ तो वह अक्षय कुमार का नाम लेंगी। भूमि ने बताया कि जब कोविड महामारी के दौरान उनकी मां बीमार थीं तो अक्षय ने सच में काफी मदद की। इसके लिए वह अक्की की शुक्रगुजार हैं। बता दें कि अक्षय कुमार और भूमि पेडनेकर ‘टॉयलेट: एक प्रेम कथा’, ‘रक्षा बंधन’ जैसी फिल्मों में साथ काम कर चुके हैं।

 

Niharika Konidela: अब चिरंजीवी की भतीजी निहारिका लेंगी तलाक? पति चैतन्य जेवी को किया इंस्टाग्राम पर अनफॉलो

इस दिन रिलीज होगी फिल्म

 

बात फिल्म ‘भीड़’ की करें तो यह 24 मार्च को रिलीज होगी। इस फिल्म का निर्देशन अनुभव सिन्हा ने किया है। इसमें कोविड महामारी की पहली लहर के दौरान हुए पलायन के दर्द को दिखाया गया है। भूमि और राजकुमार राव के अलावा इस फिल्म में दीया मिर्जा, आशुतोष राणा और पकंज कपूर जैसे सितारे भी हैं।

Kangana-Elon: कंगना ने एलन मस्क के प्यार वाले ट्वीट पर दी प्रतिक्रिया, इशारों-इशारों में ऋतिक पर भी किया वार!

Related posts

Parineeti Chopra: राघव चड्ढा से शादी की अटकलों के बीच सामने आया परिणीति का रिएक्शन, जानें क्या कहा

आदित्य ने गर्लफ्रेंड श्वेता अग्रवाल संग शादी के बंधन में बंधने की खुशखबरी, रस्में और रीति-रिवाज 29 नवंबर से शुरू हो जाएंगे

Bigg Boss 16 Winner: प्रियंका या MC स्टैन में से कोई नहीं बन पाएगा विनर! बल्कि इस कंटेस्टेंट को मिलेगी ट्रॉफी

Leave a Comment