
दिल्ली से सटे गौतमबुद्धनगर जिले में हुए अरबों रुपये के बाइक बोट घोटाले में 50,000 रुपये के इनामी आरोपित को सोमवार रात उत्तर प्रदेश एसटीएफ ने गिरफ्तार कर लिया है। इस गिरफ्तारी में आर्थिक अपराध शाखा मेरठ की भी अहम रोल रहा। 50,000 रुपये के आरोपित ललित भाटी को पूछताछ के लिए जल्द ही नोएडा लाया जाएगा। इस बाबत पश्चिमी उत्तर प्रदेश के एसटीएफ के एसपी कुलदीप नारायण ने मीडिया को बताया कि सोमवार देर रात नोएडा एसटीएफ यूनिट तथा आर्थिक अपराध शाखा मेरठ ने एक संयुक्त अभियान के तहत सोमवार देर रात बदमाश ललित भाटी को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है। ललित भाटी पर उत्तर प्रदेश पुलिस ने 50,000 रुपये का इनाम घोषित किया था। ललित भाटी बाइक बोट घोटाले में दर्ज 26 मामलों में वांछित था। ललित की तलाश में कई महीने से पुलिस टीम लगी थी। इस गिरफ्तारी के बाद ग्रेटर नोएडा पुलिस ने राहत की सांस ली है। इस मामले में संजय भाटी सहित उसके गिरोह के कई लोग जेल में है।