कौमी पत्रिका
Business

Economic:सीईए नागेश्वरन बोले- बाजार बिगाड़ने का काम न करें वित्तीय कंपनियां, नियमन से डकैती को रोक सकते हैं – Cea Nageswaran Said That Financial Companies Should Exercise Self Restraint And Not Act To Disturb The Market

banner
 

वी अनंत नागेश्वरन।
– फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार

मुख्य आर्थिक सलाहकार (सीईए) वी अनंत नागेश्वरन ने बुधवार को कहा कि वित्तीय कंपनियां  आत्मसंयम बरतें और बाजार बिगाड़ने का काम न करें। गलत उत्पादों की बिक्री व डाटा के दुरुपयोग पर लगाम भी लगाएं।

नागेश्वरन ने एक कार्यक्रम में कहा, वित्तीय क्षेत्र के लिए नियमन डकैती को तो रोक सकते हैं, लेकिन इस अपराध पर लगाम तभी लगेगी, जब खुद डकैत ही सुधरने का फैसला करेगा। इस मामले में खुद पर ही निगाह रखना सबसे अच्छी निगरानी हो सकती है।

मुख्य आर्थिक सलाहकार ने कहा, पिछले कुछ समय में वित्तीय उत्पादों से जुड़ी कई कंपनियों पर ग्राहकों के साथ गलत तरीके अपनाने के आरोप लगते रहे हैं। महिंद्रा फाइनेंस जैसी वित्तीय कंपनियां अपने कर्ज की वसूली के लिए कर्जदारों को डराती और धमकाती हैं। इसके लिए कंपनी को नियामकीय कार्रवाई से भी गुजरना पड़ा था। इसके अलावा, ऑनलाइन कर्ज देने वाले डिजिटल मंच भी कर्जदारों के लिए एक बड़ी चिंता बने हुए हैं।

शुरू होने वाला है कर्ज विस्तार का तेज दौर

 

नागेश्वरन ने कहा, एक दिन पहले उनकी बाजार नियामक सेबी की प्रमुख से हुई मुलाकात में शेयर बाजारों में कारोबार से बहुत जल्द पैसे बनाने की पेशकश का मामला उठा। उन्होंने कहा, निवेशकों को एक ही दिन में 5,000 रुपये को 6,000 रुपये बना देने के वादे किए जा रहे हैं। लेकिन, इस तरह के वादों को पूरा कर पाना नामुमकिन है। उन्होंने कहा, देश में कर्ज विस्तार का एक और दौर शुरू होने वाला है, जो पिछले दौर से कहीं अधिक तेजी से घटित होगा। अगर भारत को छह प्रतिशत से अधिक दर से लगातार बढ़ना है तो हमें ऐसे वित्तीय चक्र की जरूरत होगी जो आधे दशक में ही खत्म न हो जाए।

Related posts

भारत पेट्रोलियम ने वित्त वर्ष 22-23 की तीसरी तिमाही में 1959.58 करोड़ रुपए का शुद्ध लाभ दर्ज किया

RBI के नए कार्यकारी निदेशक बने Neeraj Nigam, संभालेंगे एक साथ चार विभाग

Adani Row:सेबी ने सुप्रीम कोर्ट में रखा पक्ष, कहा- बाजार की अस्थिरता से निपटने के लिए उसके पास मजबूत ढांचा – Adani Issue: Sebi Tells Sc It Has Robust Framework To Deal With Market Volatility

Leave a Comment