कौमी पत्रिका
Business

Go First:गो फर्स्ट के बंद होने से कई रूट पर महंगी हुई यात्रा, दिल्ली-लेह का विमान किराया पेरिस के बराबर – Due To Closure Of Go First Traveling On Many Routes Became Expensive, Delhi-leh Airfare Reached Equal To Paris

banner
 

आईजीआई एयरपोर्ट (सांकेतिक तस्वीर)।
– फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार

गो फर्स्ट के बंद होने से देश के पर्यटन वाले कई स्थानों का हवाई किराया  आसमान छूने लगा है। दिल्ली से लेह का वापसी किराया अब पेरिस के बराबर 52,000 रुपये पहुंच गया है। गर्मियों के इस सीजन में ज्यादा मांग होने से किराये में लगातार वृद्धि हो रही है।

पिछले सीजन की तुलना में इस गर्मी में हवाई किराए पहले से ही अधिक हैं, क्योंकि एयरलाइन कंपनियां पूरी क्षमता से काम नहीं कर पा रही हैं। हवाई यात्रा मार्च के बाद से सबसे ऊंचे स्तर पर पहुंच गई है और सभी एयरलाइंस 90 फीसदी ऑक्युपेंसी दर्ज कर रही हैं।

गो फर्स्ट ने तीन मई से अपना परिचालन बंद कर दिया है। इसका ज्यादा परिचालन पर्यटन वाले क्षेत्रों पर होता था। आंकड़े बताते हैं कि मई में इसने जो शेड्यूल जारी किया था, उसके मुताबिक, दिल्ली से श्रीनगर के बीच 199 फ्लाइट्स, दिल्ली से लेह के लिए 182 फ्लाइट्स और मुंबई से गोवा के लिए 156 फ्लाइट्स चलाने वाली थी। गो फर्स्ट दिल्ली-श्रीनगर और मुंबई-गोवा के बीच कुल 30 में से 6 फ्लाइट्स, दिल्ली-मुंबई के लिए 52 में से 6 फ्लाइट्स और दिल्ली-लेह के बीच 13 में से पांच फ्लाइट्स चलाती थी। इसकी बाजार हिस्सेदारी 7 फीसदी है। जानकारों का मानना है, आगे और ज्यादा किराया बढ़ सकता है, क्योंकि नियामक के पास किराये को रेगुलेट करने का कोई अधिकार नहीं है।

दिल्ली-लेह के बीच 3-10 मई के बीच किराया 13,674 रुपये था, जो 20-28 अप्रैल की तुलना में 125 फीसदी अधिक था। दिल्ली से श्रीनगर के बीच 86 फीसदी बढ़कर यह 16,898 रुपये हो गया था।

 

 

115 नए विमान चलाने की तैयारी

 

यात्रियों की संख्या बढ़ने से विमानन कंपनियां चालू वित्त वर्ष में 115 नए विमान अपने बेड़े में जोड़ने की तैयारी में हैं। इसमें सबसे ज्यादा इंडिगो और एअर इंडिया जोड़ेंगी। इंडिगो ने हाल में कहा था कि वह 45-50 नए विमान अपने बेड़े में शामिल करेगी जो घरेलू रूट पर चलेंगे।

Related posts

Rbi Mpc:आरबीआई एमपीसी की बैठक चार अक्तूबर से; रेपो रेट स्थिर रहेगा या होगा इजाफा, क्या कहते हैं जानकार – Rbi Mpc Meeting Will Start From October 4 Know What Expert Expects From The Meeting Umesh Revankar

Reports:सरकार की चीनी मोबाइल निर्माता कंपनियों को दो टूक- भारतीय अधिकारी नियुक्त करें, टैक्स चोरी न करें – Government Tells Chinese Handset Companies To Get Indian Equity Partners

Hurun India-500:रिलायंस इंडस्ट्रीज एक बार फिर भारत की मोस्ट वैल्यूड निजी कंपनी, अदाणी ग्रुप को झटका – Reliance Industries Becomes Indias Most Valued Private Company According To Hurun India 500

Leave a Comment