कमलनाथ ने इमरती देवी को आइटम कहा:चुनावी सभा में पूर्व सीएम बोले- आप लोगों को पहले ही सावधान कर देना था कि यह क्या आइटम है
मध्य प्रदेश के चुनावी घमासान में अब नेता एक-दूसरे पर निजी हमले करने लगे हैं। रविवार को पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने डबरा में शिवराज सरकार में मंत्री इमरती देवी काे आइटम कहकर संबोधित किया। कमलनाथ ने कहा- हमारे राजे (कांग्रेस प्रत्याशी) तो सीधे-साधे और सरल हैं। ये उसके जैसे नहीं हैं। मैं क्यों उसका नाम लूं। इतने में लोग बोले- इमरती देवी। इस पर हंसते हुए कमलनाथ बोले- आप लोग मेरे से ज्यादा उसको पहचानते हैं। आप लोगों को तो मुझे पहले ही सावधान कर देना चाहिए था। वह क्या आइटम है। पूर्व मुख्यमंत्री के भाषण का यह वीडियो अब वायरल हो गया है।
विधानसभा सत्र के पहले मीटिंग:कांग्रेस विधायकों ने कहा- किसानों के हक में कोई भी कदम उठा सकते हैं, किसी कीमत पर कृषि कानून को लागू नहीं किया जाएगा
- पंजाबकांग्रेस प्रमुख सुनील जाखड़ ने कहा- किसान मुद्दे पर मोदी सरकार अगर पंजाब सरकार को डिसमिस करती है तो कर दे
- विधायकराजा वडिंग ने कहा- मोदी मीडिया जानबुझ कर पंजाब का माहौल खराब दिखा रही है
पंजाब विधानसभा के सोमवार से शुरु हो रहे सत्र से पहले मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कांग्रेस विधायकों के साथ बैठक की। यह बैठक केंद्र सरकार के कृषि कानून पर चर्चा के लिए बुलाई गई थी। बैठक के बाद पंजाब कांग्रेस प्रमुख सुनील जाखड़ ने कहा कि वे किसानों के पक्ष में है और इसके लिए जो भी करना पड़ेगा वे करेंगे।
कोरोना प्रति जागरुकता:चंडीगढ़ की सड़कों पर साइकिल पर निकले रामलीला कलाकार; राम, लक्ष्मण और रावण बनकर दिया मास्क लगाने का संदेश
- रामलीलाके रावण ने लोगों को कहा- कोरोना से बचाव का साधन केवल मास्क लगाना
- लकड़ीके साइकिल पर रॉक गार्डेन से सुखना लेक पर पहुंचे रामलीला कलाकार
चंडीगढ़ में रविवार को रामलीला कलाकार राम, लक्ष्मण और रावण के वेश में लोगों को कोरना के प्रति जागरुक करने निकले। शहर के रामलीला कलाकार सुनील शर्मा ने रावण की वेशभूषा में, राम के रूप में संजय कुमार और लक्ष्मण के रूप में सोनू दोपहर सुखना लेक पर पहुंचे।
पंजाब विधानसभा का विशेष सत्र आज से, नए कृषि कानून बेअसर करने वाले विधेयक पर सस्पेंस
पंजाब विधानसभा का दो दिवसीय विशेष सत्र आज शुरू होगा। इस सत्र में नए कृषि सुधार कानूनों को पंजाब में बेअसर के लिए मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह प्रस्ताव लेकर आएंगे या बिल, इस पर अब भी सस्पेंस है। मंत्रिमंडल और कांग्रेस विधायक दल की बैठक में इस बिल को लेकर गोपनीयता बरकरार रखी गई। रविवार को हुई कैबिनेट बैठक में यह फैसला किया गया कि विधानसभा का विशेष सत्र अब दो दिन चलेगा। पहले एक दिन का सत्र बुलाने का फैसला किया गया था।
चंडीगढ़ में ग्रामीणों और दुकानदारों से चार्ज किए जाएंगे गारबेज कलेक्शन के 90 लाख
नगर निगम ने शहर के 34 हजार घरों और बाजारों की तीन हजार दुकानों पर गारबेज कलेक्शन चार्ज लगाने का प्रस्ताव बनाया है। यह प्रस्ताव मंजूरी के लिए मंगलवार को होने वाली सदन की बैठक में आ रहा है। अभी तक यहां से