कौमी पत्रिका
News

महाराजा अग्रसेन जयन्ती

banner

बठिंडा: महाराजा अग्रसेन जयन्ती के शुभ अवसर पर स्थानीय अग्रसैन रोड पर स्थित अग्रसैन पार्क में महाराजा अग्रसैन जी की मूर्ति पर अग्रवाल सभा के पदाधिकारियों ने पुष्पमाला चढ़ाकर अग्रसैन जयन्ती को बड़ी श्रद्धा पूर्वक मनाया। इस शुभ अवसर पर अग्रवाल सभा द्वारा अपने दफ्तर में रक्तदान शिविर का आयोजन किया। जिसमें डॉक्टरों की टीम की देखरेख में सभा के सदस्यों ने बढ़-चढक़र भाग लिया और 21 यूनिट खूनदान किया। इसके साथ ही अग्रसैन दफ्तर में एक आयुर्वेदिक डिस्पेंसरी का शुभारंभ पूर्व विधायक सरूप चन्द सिंगला, प्रधान अग्रवाल सभा पंजाब ने अपने कर कमलों द्वारा किया। जानकारी देते हुए सभा के उप प्रधान धर्मपाल बांसल ने बताया कि हर रविवार को सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक डॉक्टरों द्वारा हरेक बीमारी का ईलाज किया जायेगा। इस मौके अन्य के अलावा अग्रवाल सभा जिला बठिंडा के प्रधान अशोक कांसल, बठिंडा शहर के प्रधान पवन सिंगला, महासचिव अशोक गर्ग, उप प्रधान धर्मपाल बांसल, सुधीर बांसल, मदन लाल जिंदल, अंगुरी लाल, प्रेम गर्ग, डॉक्टर गोरा लाल, वीना गर्ग, मीनाक्षी गर्ग, अंकिता, बिंदू और मीनाक्षी आदि शामिल थे।

Related posts

अनलॉक-5 की घोषणा के बाद स्कूलों को खोलने के संबंध में एक बार फिर से अभिभावकों उनकी राय मांगी थी

मोती नगर इलाके में लूटपाट, बदमाशों ने एक युवक की हत्या कर दी

तिहाड़ व मंडोली जेल में करवा चौथ पर महिला कैदी, अपने पति का दीदार नहीं कर पाएंगी

Leave a Comment