सिड-कियारा की हल्दी और संगीत सेरेमनी का वीडियो वायरल
सिद्धार्थ मल्होत्रा की दुल्हनिया बनने के लिए पूरी तरह तैयार कियारा आडवाणी की संगीत और हल्दी सेरेमनी की वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रही हैं। ये वीडियो फैन पेज ने साझा किए हैं।
Sangeet night #SidKiaraWedding #SidharthMalhotra #KiaraAdvani #SidKiaraKiShadi #SidKiara pic.twitter.com/32yfk9xrhv
— Ishita (@IshitaK68788525) February 6, 2023
09:10 AM, 07-Feb-2023
संगीत में घरवालों ने मचाया धमाल
बीती रात रखी गई संगीत सेरेमनी में कियारा के घरवालों ने धमाकेदार परफॉर्मेंस देकर सबका दिल जीत लिया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, कियारा की फैमिली ने ‘गोरी नाल’, ‘रंगी सारी’, ‘रांझा’, ‘मन भरेया’ और ‘तेरा बन जाऊंगा’ जैसे कई हिट गानों पर डांस कर स्टेज पर आग लगा दी थी।
08:11 AM, 07-Feb-2023
यह होगा सिड-कियारा की शादी का पूरा शेड्यूल
आज कपल द्वारा सूर्यगढ़ पैलेस के कोर्टयार्ड में लंच का आयोजन किया जाएगा। इसके बाद शादी होगी। शादी के सेलिब्रेशन के बाद रिसेप्शन का आयोजन सूर्यगढ़ पैलेस के लॉन में किया जाएगा।
07:45 AM, 07-Feb-2023
जैसलमेर पहुंचे आकाश अंबानी
अंबानी परिवार की बेटी यानी ईशा अंबानी के जैसलमेर पहुंचने के बाद उनके बड़े भाई यानी आकाश अंबानी भी सिद्धार्थ-कियारा की शादी में शिरकत करने पहुंच गए हैं। एक वीडियो सामने आया है, जिसमें आकाश अंबानी की गाड़ियों का काफिला जैसलमेर में दिखाई दिया है।
07:30 AM, 07-Feb-2023
आज सिद्धार्थ की दुल्हन बनेंगी कियारा, यहां जानें कपल की शादी से जुड़ा हर अपडेट
सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी की शादी की रस्में पिछले दो दिन से सूर्यगढ़ पैलेस में चल रही हैं। कल रात संगीत सेरेमनी के लिए जहां पूरा पैलेस गुलाबी रंग की रोशनी में नहा गया था, वहीं आज कपल की शादी के लिए तेजी से तैयारियां चल रही हैं। ‘शेरशाह’ फिल्म से करीब आया यह कपल आज एक-दूजे का हो जाएगा।