कौमी पत्रिका
मनोरंजन

Sidharth Kiara Wedding Live:आज सिद्धार्थ की दुल्हन बनेंगी कियारा, यहां जानें कपल की शादी से जुड़ा हर अपडेट – Sidharth Kiara Wedding Live Update Shershaah Couple To Get Married Today At Suryagarh Palace Jaisalmer Photos

banner

सिड-कियारा की हल्दी और संगीत सेरेमनी का वीडियो वायरल

सिद्धार्थ मल्होत्रा की दुल्हनिया बनने के लिए पूरी तरह तैयार कियारा आडवाणी की संगीत और हल्दी सेरेमनी की वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रही हैं। ये वीडियो फैन पेज ने साझा किए हैं।

09:10 AM, 07-Feb-2023

संगीत में घरवालों ने मचाया धमाल

बीती रात रखी गई संगीत सेरेमनी में कियारा के घरवालों ने धमाकेदार परफॉर्मेंस देकर सबका दिल जीत लिया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, कियारा की फैमिली ने ‘गोरी नाल’, ‘रंगी सारी’, ‘रांझा’, ‘मन भरेया’ और ‘तेरा बन जाऊंगा’ जैसे कई हिट गानों पर डांस कर स्टेज पर आग लगा दी थी।

08:11 AM, 07-Feb-2023

यह होगा सिड-कियारा की शादी का पूरा शेड्यूल

आज कपल द्वारा सूर्यगढ़ पैलेस के कोर्टयार्ड में लंच का आयोजन किया जाएगा। इसके बाद शादी होगी। शादी के सेलिब्रेशन के बाद रिसेप्शन का आयोजन सूर्यगढ़ पैलेस के लॉन में किया जाएगा।

07:45 AM, 07-Feb-2023

जैसलमेर पहुंचे आकाश अंबानी

अंबानी परिवार की बेटी यानी ईशा अंबानी के जैसलमेर पहुंचने के बाद उनके बड़े भाई यानी आकाश अंबानी भी सिद्धार्थ-कियारा की शादी में शिरकत करने पहुंच गए हैं। एक वीडियो सामने आया है, जिसमें आकाश अंबानी की गाड़ियों का काफिला जैसलमेर में दिखाई दिया है।

07:30 AM, 07-Feb-2023

आज सिद्धार्थ की दुल्हन बनेंगी कियारा, यहां जानें कपल की शादी से जुड़ा हर अपडेट

सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी की शादी की रस्में पिछले दो दिन से सूर्यगढ़ पैलेस में चल रही हैं। कल रात संगीत सेरेमनी के लिए जहां पूरा पैलेस गुलाबी रंग की रोशनी में नहा गया था, वहीं आज कपल की शादी के लिए तेजी से तैयारियां चल रही हैं। ‘शेरशाह’ फिल्म से करीब आया यह कपल आज एक-दूजे का हो जाएगा।

Related posts

पारस अरोड़ा (सोनी सब के ‘काटेलाल एंड संस’ में डॉ. प्रमोद)

Bigg Boss 16: गुस्से से तिलमिलाए स्टैन ने प्रियंका को दी धमकी, शिव ने भी लगाई क्लास, कहा- तुम्हारी नजर काली है

मिर्जापुर 2 वेब सीरीज के लिए फैन्स में काफी क्रेज दिख रहा है.

Leave a Comment