jan20,
उत्तरप्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर तमाम पार्टियों के तैयारियों के बीच आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चन्द्रशेखर आजाद गोरखपुर सदर (322) से विधानसभा चुनाव लड़ने का फैसला किया है।यह वही विधानसभा सीट है जिसपर उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी चुनाव लड़ रहे हैं। दरअसल इससे पहले चन्द्रशेखर आजाद और अखिलेश यादव में चुनाव को लेकर दोनो पार्टियों के बीच गठबंधन की बात चल रही थी, लेकिन आखिर वक्त में ऐसा संभव नहीं हो सका जिसके बाद आजाद समाज पार्टी के अध्यक्ष ने नाराजगी भी व्यक्त की थी। हालांकि उन्होंने कुछ बड़ा ऐलान करने की घोषणा भी की थी।