कानपुर, आईआईटी कानपुर में मानव रहित विमान उड़ाए जाने का विशेष प्रशिक्षण दिया जाएगा। इस प्रशिक्षण के लिए एचएएल सहित चार कंपनियां इस प्रोजेक्ट से जुड़ेंगी। नई सुविधा के लिए एक विशेष सेटअप तैयार किया जाएगा।
आईआईटी कानपुर में एक स्टार्टअप कंपनी की ओर से इस प्रोजेक्ट को तैयार किया गया है। इसके लिए आईआईटी कानपुर की स्टार्टअप कंपनी एंड्योरएयर सिस्टम्स ने डिफेंस पब्लिक सर्विस अंडरटेकिंग के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किया है।
इस प्रोजेक्ट में हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (एचएएल), भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (बीईएल), ग्लाइडर्स इंडिया लिमिटेड (जीआईएल), यत्रं इंडिया लिमिटेड (वीवीएल) और भारत अर्थ मूवर्स लिमिटेड (बीईएमएल) शामिल हैं।
बताया गया कि इस प्रोजेक्ट के तहत उड़ान से जुड़ेक्षेत्र की कंपनियों को सीधा लाभ हो सकेगा। इसके अलावा नए प्रशिक्षुओं को भी इस प्रोजेक्ट से लाभ हासिल हो सकेगा। प्रशिक्षण के दौरान उड़ान से जुड़े विभिन्न सर्वे भी किए जाएंगे। प्रोजेक्ट के लिए डिफेंस कॉरिडोर के तहत यूएएस के लिए दो डीटीआईएस परीक्षण सेटअप स्थापित किए जा रहे हैं। इसमें एक तमिलनाडु रक्षा औद्योगिक गलियारे के तहत चेन्नई और दूसरा उत्तर प्रदेश रक्षा गलियारे के तहत आईआईटी कानपुर में होगा।
एंड्योरएयर के सहसंस्थापक और आईआईटी कानपुर के प्रोफेसर प्रो. अभिषेक ने कहा कि एक विशेष परीक्षण सेटअप तैयार किया जाएगा। यूएवी परीक्षण के लिए इनडोर और आउटडोर की आवश्यकता होती है, इसलिए सभी परीक्षण आईआईटी कानपुर की उड़ान प्रयोगशाला में किए जाएंगे।