अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व वाली दिल्ली सरकार आज (4 मार्च) वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए अपना 10वां वार्षिक बजट पेश किया है। दिल्ली सरकार की वित्त मंत्री आतिशी ने दिल्ली के लिए 76000 करोड़ रुपये के बजट को पेश किया है। उन्होंने कहा कि दिल्ली की आबादी देश की कुल आबादी का सिर्फ 1.55 फीसदी है। लेकिन फिर भी देश की जीडीपी में दिल्ली का योगदान दोगुने से अधिक है। बजट में दिल्ली की महिलाओं के लिए ‘मुख्यमंत्री महिला सम्मान’ योजना को भी पेश की गई। सूत्रों के मुताबिक आम आदमी पार्टी (आप) सरकार का ये नया बजट ”राम राज्य” की अवधारणा पर आधारित है।
वित्त वर्ष 2024-2025 का बजट पेश करते हुए आतिशी ने कहा, हम राजनीति में 2013 में आए थे, तो उस समय लोगों का लोकतंत्र से भरोसा उठ गया था। उस समय नेता आते – जाते थे। इसी तरह सरकारें भी आती-जाती रहती थी। लेकिन लोगों की जिंदगी में सुधार नहीं होता था। गृहिणी के पैसे महीने की 25 तारीख तक खत्म हो जाते थे। उन्हें गुजारे के लिए अपने जेवर गिरवी रखने पड़ते थे। इस वजह से अब देश के आम आदमी का वोट से भरोसा उठ गया था। लेकिन अरविंद केजरीवाल उम्मीद की किरण बनकर आए और ईमानदारी और सच्चाई पर भरोसा देकर भारी बहुमत से सरकार बनाई।
साथ ही उन्होंने कहा कि दिल्ली की आबादी देश की कुल आबादी का सिर्फ 1.55 फीसदी है। लेकिन फिर देश की जीडीपी में दिल्ली का योगदान दोगुने से अधिक है। 2023-2024 में देश की औसत जीडीपी में दिल्ली का योगदान कुल 3.89 फीसदी होने जा रहा है। दिल्ली विधानसभा का बजट सत्र 15 फरवरी को शुरू हुआ और इसे मार्च के पहले सप्ताह तक बढ़ा दिया गया है। इसे 21 फरवरी को ख़त्म होना था। पिछले साल मार्च में कैबिनेट में शामिल होने के बाद दिल्ली की वित्त मंत्री आतिशी अपना पहला बजट पेश करेंगी।
दिल्ली बजट की मुख्य बातें
– केजरीवाल सरकार के बजट में ‘मुख्यमंत्री महिला सम्मान’ योजना पेश की गई है। इस योजना के तहत हर महीने 18 साल से अधिक उम्र की महिलाओं को 1000 रुपये मिलेंगे।
– महिलाओं के कल्याण और उनके सशक्तीकरण के लिए 2024-2025 के बजट में मुख्यमंत्री महिला सम्मान योजना के तहत 2000 करोड़ रुपये आवंटित किए गए है।
शिक्षा का बजट भी बढ़ा
दिल्ली की वित्त मंत्री आतिशी ने कहा कि 2014-2015 में दिल्ली का शिक्षा बजट 6554 करोड़ रुपये था। लेकिन अब हमने शिक्षा का बजट बढ़ाया दिया है। इस साल के लिए हमने शिक्षा के बजट को दोगुना कर दिया है। वित्त वर्ष 2024-2025 के लिए दिल्ली का शिक्षा बजट 16,396 करोड़ रुपये है।
उन्होंने कहा कि बीते नौ सालों में लगभग 400 प्रिंसिपल्स को ट्रेनिंग के लिए कैम्ब्रिज में भेजा गया है। 950 से ज्यादा टीचर्स को सिंगापुर ट्रेनिंग के लिए भेजा गया है। 1700 प्रिंसिपल को आईआईएम अहमदाबाद में ट्रेनिंग के लिए भेजा गया है।
मनीष सिसोदिया की महत्वपूर्ण भूमिका
आतिशी ने विधानसभा में बजट भाषण पढ़ते हुए मनीष सिसोदिया का भी जिकर किया है, उन्होंने कहा कि दिल्ली में शिक्षा क्रांति लाने में किसी एक व्यक्ति की सबसे महत्वपूर्ण भूमिका रही तो वह है, मेरे बड़े भाई मनीष सिसोदिया की। वित्त मंत्री आतिशी ने कहा कि हमारी सरकार ने बजट में दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग के लिए 8685 करोड़ रुपये को आवंटित किए हैं।