यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के जन्म दिवस की सेवा पखवाड़े के सप्ताह में ब्लड डोनेट का कार्यक्रम शाहदरा जिला भाजपा के RWA प्रकोष्ठ गीता कॉलोनी वार्ड निगम पार्षद कार्यालय पर रखा गया श्रीमती नीमा भगत जी इस कार्यक्रम में प्रदेश के अध्यक्ष श्री वीरेंद्र सचदेवा जी जिला प्रभारी श्री अनिल गुप्ता जी पूर्व दिल्ली के विस्तारक श्री नरेश वशिष्ठ जी जिले के अध्यक्ष श्री संजय गोयल जी श्री महिपाल जी श्री रोहित जी महामंत्री श्री दीपक गाबा जी वह श्रीमती गीता शर्मा जी राजीव शर्मा जी सहसंयोजक दिल्ली प्रदेश सहकारिता प्रकोष्ठउपाध्यक्ष रजत रस्तोगी जी दीपक मल्होत्रा जी विजय शर्मा जी जिला मंत्री डिंपल खन्ना जी वर्षा जैसवाल जी श्री मुकेश स्वामी जी केवल कृष्ण जी विजय गिरोता जी मोहित गोड जी विनीत जैन जी विरोग जैन जी रत्नेश जी संदीप अहूजा जी अन्य वरिष्ठ कार्यकर्ता इस कार्यक्रम में मौजूद रहे !
Keep Reading
Add A Comment

