सौरभ शर्मा
नई दिल्ली 9 जनवरी। दिल्ली में रह रहे हिमाचलियों की सामाजिक संस्था हिमाचल समाज दिल्ली ने अपना 22वां लोहड़ी एवं नववर्ष वार्षिक उत्सव रविवार को बड़े ही हर्ष एवं उल्लास के साथ विंदल वाटिका मेन संत नगर बुराड़ी नत्थू पूरा बस स्टैंड के नजदीक दिल्ली में मनाया गया।
दिल्ली समाज के प्रधान मैनेजर सिंह ने बताया कि हर वर्ष की तरह इस बार भी हिमाचली लोक कलाकारों एवं गायकों द्वारा हिमाचल की कला एवं संस्कृति पर आधारित विभिन्न तरह के सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किए। हिमाचल से खास तौर पर आए, एवं दिल्ली के लोक गायकों, एवं कलाकारों ने एक से एक हिमाचली गीत एवं लोक नृत्य पेश करके सभी का मन मोह लिया। नन्हें नन्हें बाल कलाकारों ने अपनी संस्कृति पर आधारित कार्यक्रम प्रस्तुत किये। समारोह में आए विशिष्ट अतिथियों, हिमाचल समाज की गणमान्य विभूतियों, समाजसेवी संस्थायों के प्रतिनिधियों को विशेष रूप से सम्मानित किया गया। समारोह में विशेष रूप से मंदिर प्रकोष्ठ भाजपा दिल्ली प्रदेश के अध्यक्ष करनेल सिंह ने मंच से घोषणा की ओर कहा कि राम मंदिर अयोध्या जाने के दिल्ली में रह रहे हिमाचलियों के लिए विशेष रूप से एक रेलगाड़ी एवं रहने, व खाने व दर्शनों की व्यवस्था उनके प्रकोष्ठ की ओर से निशुल्क रहेगी, हिमाचलियों के कुलदेवता श्री बाबा बालक नाथ जी के दिल्ली के मंदिरों का जीर्णोद्धार भी करवाया जायेगा।
हिमाचल समाज की ओर से अध्यक्ष रणजीत सिंह राणा ने उन्हें स्मृति चिन्ह एवं हिमाचल की शान हिमाचली टोपी पहना कर सम्मानित किया। महासचिव कुलवीर राणा बताया कि हिमाचली समारोह में आए सभी मेहमानों ने हिमाचल से विशेष रूप से आए रसोईयों द्वारा तैयार स्वादिष्ट एवं लजीज परम्परारिक हिमाचली धाम का आनंद लिया। समारोह में विशेष मेहमानों मे के के सकलानी, प्रकाश शर्मा, एस एन शर्मा, कुलभूषण प्रधान, विजय डोगरा, मनोहर ठाकुर, राकेश चंद्र, राजेंदर ठाकुर, सुभाष ठाकुर, वलदेव सांख्यान, पुनीत शर्मा, रंजीत डोगरा, पवन वासुदेव, पवन शर्मा, मनोज डोगरा, सतीश बेदी, नरेश ठाकुर, अजीत चौहान, राजेंद्र शर्मा, रजनीश कटोच, अनिरुद्ध शर्मा विशेष रूप से उपस्थित रहे।