रामलला के भव्य मंदिर में विराजमान होते ही अयोध्या में श्रद्धालु व पर्यटकों की संख्या में लगातार इजाफा होता जा रहा है। इसे देखते हुए नगर के भवन स्वामी तेजी से पेइंग गेस्ट योजना से जुड़ रहे हैं। मंगलवार को जिलाधिकारी नितीश कुमार ने आयुक्त कार्यालय सभागार में पेइंग गेस्ट योजना के 73 और आवेदकों व भवन स्वामियों को प्रमाण पत्र प्रदान दिया।
इस प्रकार अब तक कुल 703 भवन स्वामियों को पेइंग गेस्ट योजना से जोड़ा जा चुका है। नए भवन स्वामियों को योजना से जोड़ने का कार्य प्रगति पर है। नितीश कुमार ने कहा कि सभी भवन स्वामी अपने-अपने यहां आने वाले अतिथियों को उच्च स्तरीय सुविधाएं, स्वच्छता व सफाई का विशेष ध्यान रखें। उन्होंने कहा कि अतिथियों के प्रति व्यवहार अच्छा करें तो यहां से वे सुखद अहसास लेकर जाएंगे व पुन: आपके यहां आएंगे। इससे आप आर्थिक रूप से मजबूत होंगे।
उन्होंने कहा कि इस एप पर प्रशिक्षित गाइड पंजीकृत हैं अत: योजना से जुड़े भवन स्वामी एप पर उपलब्ध समस्त सुविधाओं की विस्तृत जानकारी रखें। जिलाधिकारी ने बताया कि दशरथ पथ व सुग्रीव पथ का कार्य प्रगति पर है। लक्ष्मण पथ, क्षीर सागर पथ, अवध आगमन पथ का कार्य प्रस्तावित है। इसी के साथ ही अयोध्या धाम में विभिन्न मार्ग व गलियों का चौड़ीकरण और उच्चीकारण किया जा चुका है।