मंगलवार तड़के करीब 5 बजे से प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने हरियाणा की अल फलाह यूनिवर्सिटी पर बड़े स्तर पर ताबड़तोड़ छापेमारी शुरू कर दी। दिल्ली के ओखला स्थित यूनिवर्सिटी के मुख्य कार्यालय समेत फरीदाबाद और एनसीआर के कई ठिकानों पर ईडी की टीमें एक साथ पहुंचीं। विश्वविद्यालय के ट्रस्टियों, इससे जुड़े लोगों और संबंधित संस्थानों के परिसरों में दस्तावेजों की गहन जांच चल रही है।सूत्रों के अनुसार, यह कार्रवाई मनी लॉन्ड्रिंग (PMLA) के तहत की जा रही है और इसका आधार एनआईए व दिल्ली पुलिस की पुरानी एफआईआर हैं। यूनिवर्सिटी पर विदेशी फंडिंग में गड़बड़ी, संदिग्ध लेन-देन और कुछ गंभीर आपराधिक मामलों से जुड़े होने के गंभीर आरोप हैं। पहले भी इस विश्वविद्यालय का नाम लाल किले के पास हुए विस्फोट मामले में आरोपी व्यक्तियों से जोड़ा जा चुका है।
Keep Reading
Add A Comment

