सेंधवा कृषि उपज मंडी परिसर में आयोजित कार्यक्रम
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव शनिवार को बड़वानी जिले में दो सिंचाई परियोजनाओं – सेंधवा और निवाली लिफ्ट सूक्ष्म सिंचाई परियोजनाओं का भूमि पूजन करेंगे, एक आधिकारिक विज्ञप्ति के अनुसार। इस अवसर पर बड़वानी में सेंधवा कृषि उपज मंडी परिसर में आयोजित कार्यक्रम के दौरान सीएम यादव 2580.827 करोड़ रुपये की लागत से 13 विकास कार्यों का भूमि पूजन और 58.463 करोड़ रुपये की लागत से 19 कार्यों का लोकार्पण भी करेंगे। विज्ञप्ति में कहा गया है कि प्रदेश में सिंचाई रकबे में ऐतिहासिक वृद्धि हुई है।
98 गांवों के करीब 44148.50 हेक्टेयर क्षेत्र में सिंचाई सुविधा
मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा वर्ष 2003 में प्रदेश में सिंचाई रकबा करीब 3 लाख हेक्टेयर था, जो अब बढ़कर 50 लाख हेक्टेयर हो गया है। हमारा लक्ष्य इसे वर्ष 2028-29 तक एक करोड़ हेक्टेयर तक बढ़ाना है। सेंधवा माइक्रो उद्वहन सिंचाई परियोजना 1402.74 करोड़ रुपये की लागत से बनाई जाएगी और इससे जिले के 98 गांवों के करीब 44148.50 हेक्टेयर क्षेत्र में सिंचाई सुविधा मिलेगी। परियोजना से करीब 53 हजार किसान लाभान्वित होंगे।परियोजना से सेंधवा तहसील के 67 गांव, राजपुर तहसील के 24 गांव, निवाली तहसील के 6 गांव और बड़वानी तहसील का एक गांव लाभान्वित होगा। इसी तरह निवाली माइक्रो उद्वहन सिंचाई परियोजना 1088.24 करोड़ रुपये की लागत से बनाई जाएगी और इससे जिले के 87 गांवों के करीब 33 हजार हेक्टेयर क्षेत्र में सिंचाई सुविधा मिलेगी। इस परियोजना से पाटी तहसील के 29 गांव, बड़वानी के 26 गांव और निवाली के 32 गांव के किसान लाभान्वित होंगे।