नई दिल्ली. दिल्ली में पानी के बढ़े हुए बिलों की परेशानी से निजात दिलाने के लिए केजरीवाल सरकार ने ‘वन टाइम सेटलमेंट स्कीम’ का ऐलान किया था. लेकिन इसे रोके जाने से नाराज अब आम आदमी पार्टी आंदोलन की तैयारी में है.
आंदोलन की रणनीति पर चर्चा करने के लिए आम आदमी पार्टी ने रविवार को सिविक सेंटर में पार्टी कार्यकर्ताओं की एक अहम बैठक बुलाई, जिसमें दिल्ली सरकार के मंत्री, विधायक, पार्षद और पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारी शामिल हुए. इस बैठक में आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद और संगठन महामंत्री डॉ. संदीप पाठक ने कहा कि पानी के बकाया विलों के सेटलमेंट के लिए दिल्ली सरकार (Delhi Government) ने वन टाइम सेटलमेंट योजना लाने की घोषणा की थी. अब इस स्कीम पर भी बीजेपी (BJP) की केंद्र की मोदी सरकार ने अफसरों के जरिए रोक लगवा दी है. पाठक ने कहा कि हम इसको लेकर पूरी दिल्ली में आंदोलन करेंगे. दिल्ली सरकार के मंत्री और पार्टी के दिल्ली प्रदेश संयोजक गोपाल राय (Gopal Rai) ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश के खिलाफ अध्यादेश लाकर बीजेपी फैसला किया है.
दिल्ली सरकार की मंत्री आतिशी ने कहा कि यह एक बहुत अच्छी स्कीम है, जिसके माध्यम से जल बोर्ड में भी पैसा आएगा और लोगों को बढ़े हुए बिलों की समस्या से भी छुटकारा मिल जाएगा, लेकिन बीजेपी को दिल्ली के लोगों की समस्याओं का समाधान सहन नहीं है.
दिल्ली के लोगों से नफरत करती है भाजपा – पाठक
संदीप पाठक ने आगे कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) और पार्टी की बढ़ती लोकप्रियता से मोदी सरकार डरी हुई है. हम जो भी अच्छा काम करने के लिए जाते हैं, बीजेपी उसपर रोक लगा देती है. दरअसल, BJP दिल्ली के लोगों से नफरत करती है. वह नहीं चाहती कि दिल्ली के लोग खुशहाल रहें और उनको फ्री पानी और फ्री बिजली जैसी सुविधाएं मिलें.