ऑल इंडिया सिख कांफ्रेंस बब्बर ने कहा है कि देशभर के इलेक्ट्रॉनिक मीडिया ने सिखों की छवि को बहुत बुरी तरह से खराब किया है और लगातार कर रहे हैं जिसे तुरंत रोका जाना चाहिए वरना यह राष्ट्र हित में नहीं होगा ,
आज देश भर में सिखों के बारे में स्थितियां ऐसी बन चुकी हैं कि अगर कोई भी पगड़ी वाला देश भर के किसी भी राज्य में रहता है ,और कहीं भी जाता है तो दूसरे व्यक्ति उस सिख को संदेह की नजरों से देखते हैं ,
ऑल इंडिया सिख कॉन्फ्रेंस बब्बर ने कहा है कि ऐसी स्थिति सिर्फ सिखों को ही महसूस होती है दूसरे लोगों को नहीं , ऑल इंडिया सिख कांफ्रेंस बब्बर ने कहा है कि जब आप पगड़ी पहन कर सड़कों पर निकलें तो आपको तब महसूस होगा कि लोग आपको किस नजर से देख रहे हैं !

ऑल इंडिया सिख कांफ्रेंस बब्बर ने कहा है की राष्ट्रीय टीवी चैनलों विशेष कर एबीपी टीवी ,ज़ी न्यूज़ , इंडिया टीवी , न्यूज़ 18, रिपब्लिक भारत और टाइम्स टीवी जैसे टीवी चैनलों ने सिखों को उग्रवादी , आतंकवादी ,और खालिस्तानी बता कर देशभर में मुश्किल में डाल रखा है और किसान आंदोलन को खालिस्तानी आंदोलन बताकर सिखों को देशभर में राष्ट्रद्रोही बताकर बदनाम किया जा रहा है
ऑल इंडिया सिख कॉन्फ्रेंस बब्बर ने केंद्र सरकार से मांग की है वह नफरत फैलाने वाले टीवी चैनलों के खिलाफ तुरंत कानूनी कार्रवाई करें और झूठ फैलाने वाले टीवी एंकरों को बिना देरी गिरफ्तार करें ।