Ghaziabad News : एक महिला घरेलू विवाद के चलते आत्महत्या करने के इरादे से मसूरी गंगनहर पर पहुंच गई। महिला गंगनहर में छलांग लगाने वाली थी कि तभी वहां तैनात दो पुलिसकर्मियों की नजर महिला पर पड़ गई और उसे बचा लिया। पुलिसकर्मियों ने महिला को समझा बुझाकर उसके परिजनों को सौंप दिया है।
ऐसे बचाई महिला जान
शनिवार शाम मसूरी क्षेत्र में गंगनहर पर एक महिला आत्महत्या करने के इरादे से पहुंच गई। उसी समय सूचना पाकर मौके पर पहुंचे हेड कांस्टेबल नरेंद्र राठी और कांस्टेबल भारत कुमार ने महिला को गंगनहर में छलांग लगाने से पहले ही पकड़ लिया। इसके बाद दोनों ने महिला को काफी समझाया। महिला को समझा बुझाकर परिजनों को सूचना दी गई। सूचना पाकर महिला के परिजन मसूरी पहुंचे। इसके बाद महिला को उनके सुपुर्द कर दिया गया। महिला मेरठ के नौचंदी क्षेत्र की रहने वाली है।सम्मानित होंगे दोनों पुलिसकर्मी, लिखा पत्र
पिछले कुछ समय से महिला का संपत्ति को लेकर ससुराल वालों से विवाद चल रहा है। ससुराल वालों से परेशान होकर वह आत्महत्या करने के इरादे से मसूरी क्षेत्र में गंग नहर पहुंची लेकिन समय रहते पुलिसकर्मियों ने बचा लिया। एसीपी मसूरी नरेश कुमार ने बताया कि हेड कांस्टेबल नरेंद्र राठी और कांस्टेबल भारत कुमार ने सराहनीय कार्य किया है। इस कार्य के लिए दोनों पुलिस अधिकारियों को सम्मानित करने के लिए अधिकारियों को पत्र लिखा जाएगा।
Trending
- Qaumi Patrika, Saturday , 14th September 2024
- Qaumi Patrika, Friday , 13th September 2024
- दिल्ली के राजा पंडाल में हुए पम्मा सम्मानित !
- कानपुर के बाद अब हरदोई में ट्रेन हादसे की साजिश, Durgiana Express को शॉट सर्किट से ब्लास्ट कराने की कोशिश
- लापरवाही ने ली जान : बारिश से बचने के लिए ट्रक के नीचे ली शरण, गाड़ी चली तो कुचल गया होटलकर्मी
- RG Kar Case: हड़ताली डॉक्टरों की मांग को लेकर गंभीर नहीं बंगाल सरकार, अब दे दिया ये फरमान
- मंगेश यादव हुई थी हत्या! अखिलेश यादव ने सुल्तानपुर एनकाउंटर को लेकर दिया बड़ा बयान
- CM Yogi: बेरोजगार युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी! CM योगी का ये फैसला सुन झूम उठेंगे