Ghaziabad News : एक महिला घरेलू विवाद के चलते आत्महत्या करने के इरादे से मसूरी गंगनहर पर पहुंच गई। महिला गंगनहर में छलांग लगाने वाली थी कि तभी वहां तैनात दो पुलिसकर्मियों की नजर महिला पर पड़ गई और उसे बचा लिया। पुलिसकर्मियों ने महिला को समझा बुझाकर उसके परिजनों को सौंप दिया है।
ऐसे बचाई महिला जान
शनिवार शाम मसूरी क्षेत्र में गंगनहर पर एक महिला आत्महत्या करने के इरादे से पहुंच गई। उसी समय सूचना पाकर मौके पर पहुंचे हेड कांस्टेबल नरेंद्र राठी और कांस्टेबल भारत कुमार ने महिला को गंगनहर में छलांग लगाने से पहले ही पकड़ लिया। इसके बाद दोनों ने महिला को काफी समझाया। महिला को समझा बुझाकर परिजनों को सूचना दी गई। सूचना पाकर महिला के परिजन मसूरी पहुंचे। इसके बाद महिला को उनके सुपुर्द कर दिया गया। महिला मेरठ के नौचंदी क्षेत्र की रहने वाली है।सम्मानित होंगे दोनों पुलिसकर्मी, लिखा पत्र
पिछले कुछ समय से महिला का संपत्ति को लेकर ससुराल वालों से विवाद चल रहा है। ससुराल वालों से परेशान होकर वह आत्महत्या करने के इरादे से मसूरी क्षेत्र में गंग नहर पहुंची लेकिन समय रहते पुलिसकर्मियों ने बचा लिया। एसीपी मसूरी नरेश कुमार ने बताया कि हेड कांस्टेबल नरेंद्र राठी और कांस्टेबल भारत कुमार ने सराहनीय कार्य किया है। इस कार्य के लिए दोनों पुलिस अधिकारियों को सम्मानित करने के लिए अधिकारियों को पत्र लिखा जाएगा।
Trending
- Qaumi Patrika, Friday , 21st March 2025
- Ultraviolette के इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के दीवाने हुए लोग, 50,000 ने किया बुक
- ‘झूठ, लालच और फरेब’:धनश्री और युजवेंद्र चहल के तलाक के बीच आरजे महवश ने किया Cryptic Post
- कैबिनेट ने JNPA पोर्ट तक 4,500 करोड़ रुपये के हाई-स्पीड Highway को दी मंजूरी
- नासिक में डबल मर्डर, NCP नेता और भाई की चाकू से हत्या
- दिल्ली सरकार की महिला समृद्धि योजना शुरू, जानें किसे मिलेगा लाभ और जरूरी दस्तावेज
- दिल्ली के विधायकों को सम्मान देगी सरकार, मिलेगा ‘Best MLA of the Year’ अवॉर्ड
- Bihar: भागलपुर में केंद्रीय मंत्री नित्यानंद के 2 भांजों के बीच फायरिंग, एक की मौत, एक गंभीर