Delhi Crime Branch: दिल्ली-एनसीआर में पुलिस ने ड्रग तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए दो अंतरराज्यीय ड्रग सप्लायर्स को गिरफ्तार किया है। उनके पास से 4.184 किलोग्राम चरस और 270.5 ग्राम अफीम बरामद की गई है। यह गिरफ्तारी आगामी विधानसभा चुनावों के मद्देनज़र चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत हुई है।
गिरफ्तार किए गए तस्करों की पहचान कय्यूम (49) और मेहराज राणा (35) के रूप में हुई है। दोनों मेरठ से ड्रग्स खरीदकर दिल्ली-एनसीआर के विभिन्न इलाकों में सप्लाई करते थे। पुलिस के अनुसार, इनकी गतिविधियों पर लंबे समय से नजर रखी जा रही थी।
गुप्त सूचना पर पुलिस का जाल
18 जनवरी को, एसआई अनिल कुमार को सूचना मिली थी कि नोएडा लिंक रोड पर सर्विस रोड के यू-टर्न के पास नशीले पदार्थों की बड़ी डील होने वाली है। इस पर एसीपी ऑप्स नित्या राधाकृष्णन की देखरेख में इंस्पेक्टर जितेंद्र मलिक के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया। टीम में एसआई विकास, एसआई सत्यदेव राणा, हेड कांस्टेबल सनी राठी, विनीत, विशाल, रोहित और कांस्टेबल योगेश शामिल थे।
तलाशी में मिला नशीले पदार्थों का जखीरा
जाल बिछाकर संदिग्ध कार (UP 37J 8984) को रोका गया। कार की तलाशी लेने पर को-ड्राइवर सीट के नीचे रखे बैग से भारी मात्रा में चरस और अफीम बरामद हुई। मौके पर ही दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया।
कानूनी कार्रवाई और आगे की जांच
डीसीपी ईस्ट दिल्ली के अनुसार, इस मामले में एफआईआर नंबर 52/25 के तहत एनडीपीएस एक्ट की धाराओं 18/20/25/29 में मामला दर्ज किया गया है। जांच में पता चला है कि यह गिरोह लंबे समय से ड्रग्स की तस्करी कर रहा था। पुलिस अब इनके नेटवर्क से जुड़े अन्य तस्करों की तलाश कर रही है।